यूईएफए यूरो क्वालिफाइंग में पुर्तगाल के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने इतिहास रच दिया है। वह अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में 200 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। क्रिस्टियानो रोनाल्डो यूरो 2024 के क्वालिफाइंग मैच में आइसलैंड के खिलाफ इस मौके को खास भी बनाया। उन्होंने मैच समाप्त होने से ठीक पहले 89वें मिनट में गोल कर टीम को 1-0 से बेहद अच्छी जीत दिलाई।
पुर्तगाल फुटबॉल टीम और आइसलैंड के बीच मैच रोमांचक चल रहा था। वैसे इससे पहले मैच में भी पुर्तगाल अच्छा खेल रही थी लेकिन प्रयास को गोल में तब्दील नहीं कर पा रही थी। 72 प्रतिशत बॉल पर नियंत्रण पुर्तगाल का था। पुर्तगाल ने 3 बार लक्ष्य पर शॉट मारे जबकि सिर्फ 1 बार आइसलैंड लक्ष्य पर शॉट मार सकी।
ऐसे पलटी बाजी
90 मिनट का समय खत्म होने में कुछ सेकंड बचे हुए थे, तब रोनाल्डो का जादू चला और उन्होंने बता दिया कि वो क्यों दुनिया के नंबर 1 फुटबॉलर है। रोनाल्डो ने 89वें मिनट में गोल दागा। VAR समीक्षा के बाद पुर्तगाल को गोल दिया गया, जिसके बाद तो रोनाल्डो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं था।
बता दें कि 38 वर्ष के क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने क्लब व अंतर्राष्ट्रीय मैचों में कुल मिलाकर 1204 मैच खेल लिए हैं। रोनाल्डो अभी Al Nassr क्लब के लिए खेलते हैं। इंटरनेशनल मैचों की बात करें तो आइसलैंड के खिलाफ हुआ ये मैच रोनाल्डो का 200वां अंतर्राष्ट्रीय मैच था। वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले पहले फुटबॉलर बन गए हैं।
जीत के बाद क्या बोले रोनाल्डो
रोनाल्डो ने मैच के बाद कहा, ”मैं बहुत खुश हूं। यह उस तरह का क्षण है जिसकी आप कभी उम्मीद नहीं करते हैं। 200 अंतरराष्ट्रीय मैच मेरे लिए अविश्वसनीय उपलब्धि है।” रोनाल्डो सहित उनकी टीम ने मैच में कई मौके गंवाए, लेकिन आखिर में पुर्तगाल की टीम को सफलता मिल गई।
किस क्लब में कितना खेलें हैं रोनाल्डो
क्लब की बात करें तो रोनाल्डो ने सबसे ज्यादा मैच रियल मेड्रिड के लिए खेले हैं। रोनाल्डो ने रियल मेड्रिड के लिए 438 मैच खेले। इसके बाद उन्होंने 346 मैच मेनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले।