32 views 0 secs 0 comments

1 घंटे में 3 बार हिला जयपुर, मणिपुर में भी लगे भूकंप के झटके

In Blog
July 24, 2023

प्रकृति का प्रहार इन दिनों अपने चर्म पर है कभी बाढ़, कभी भूस्खलन तो कभी भूकंप। उत्तर भारत अभी बाढ़ की मार से उभरा भी नही था की शुक्रवार सुबह जयपुर में भूकंप के एक के बाद एक तीन झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के अनुसार तीनों झटकों की तीव्रता 3.1, 3.4,  4.4 रही और भूकंप के ये झटके, पहला 4:09 दूसरा 4:22 और तीसरा 4:25 पर महसूस किए गए। पुलिस रिपोर्ट के अनुसार भूकंप के दौरान किसी भी तरह के कोई जानमाल या किसी संपत्ति का कोई नुकसान नहीं हुआ है। दूसरी तरफ हिंसा की आग में जल रहे मणिपुर से भी आज सुबह भूकंप के झटको की सूचना प्राप्त हुई है।

राजस्थान की राजधानी जयपुर और आस पास के जिलों में पिछले 6 महीनो के अंदर ये तीसरा मौका है जब भूकंप के झटके महसूस हुए। इससे पहले 24 जनवरी और 21 मार्च को भी बड़ी तीव्रता से धरती डोली थी। कुछ समय पहले सीकर जिले में आए भूकंप ने भी लोगो को डरा दिया था। भूकंप के झटके इतने तेज थे की लोग अपनी नींद से जाग उठे और घरों के बाहर निकल आए और सड़को पर जमा होने लगे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार भूकंप का उपरीकेंद्र आरावली की पहाड़िया रही। एक घंटे में आए तीन झटको में सबसे अधिक तीव्रता 4.4 रेक्टर स्केल रही। भूकंप की गहराई भी लगभग 10 किलोमीटर मापी गई है।

राजस्थान सरकार के पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन मंत्री मुरारी लाल मीणा ने भी ट्विटर के माध्यम से लोगो का हालचाल जाना। मुख्यमंत्री ने भी फोन पर अधिकारियों से चर्चा कर परिस्थितियों का जायजा लिया। दूसरी तरफ हिंसा से ग्रसित मणिपुर में भी सुबह 5.01 पर भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता 3.5 और गहराई 20 किलोमीटर मापी गई है। भूकंप का प्रभाव केवल राज्य के उखरुल जिले तक सीमित रहा।