मध्य प्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं। चुनावों को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यालय में एक अहम बैठक की। इस बैठक में बीजेपी एमपी के सभी सीनियर नेता मौजूद थे। इस बैठक के बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि अमित शाह जी ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव में विजय की रणनीति के साथ पार्टी की तैयारियों पर गहराई से मंथन किया। इसके साथ ही बैठक में विजय संकल्प अभियान शुरू करने की बात भी अमित शाह ने की।
प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा की बीजेपी विधानसभा चुनावों के लिए विजय संकल्प अभियान को शुरू करेगी। इस अभियान में पार्टी पूरी ताकत के साथ जुटेगी। हलांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि पार्टी का अभियान कब से शुरू होगा। लेकिन माना जा रहा है कि इस बैठक में चुनाव को लेकर कई अहम निर्णय लिए गए हैं। फिलहाल बैठक में किन-किन मुद्दों पर चर्चा हुई इस बात की जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
लेकिन बीजेपी सूत्रों की मानें तो मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने प्रभारी नियुक्त किए थे। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और अश्विनी वैष्णव ये दोनों भी बैठक में मौजूद थे। बीजेपी का यह बैठक इस साल के अंत में होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनावों के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण है। सूत्रों की मानें तो बैठक में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, ज्योतिरादित्य सिंधिया और प्रह्लाद पटेल समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
बीजेपी ने कुछ दिनों पहले ही मध्य प्रदेश के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को चुनाव प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सह प्रभारी बनाया है। दोनों को जिम्मेदारी सौंपने के बाद मंगलवार को इसकी पहली बैठक भोपाल में हुई।