17 views 1 sec 0 comments

बाबा बागेश्वर की कथा पर सवाल उठाने वालों पर कमलनाथ का सीधा जवाब।

In Blog
August 07, 2023

मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में बाबा बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कथा वाचन हो रहा है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री कांग्रेस सांसद नकुलनाथ द्वारा आयोजित श्रीराम कथा में पहुंचे हैं। कथा का आज आखिरी दिन है। छिंदवाड़ा प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ का गढ़ है और नकुलनाथ कमलाथ के बेटे हैं। इस मौके पर कमलनाथ ने धीरेंद्र शास्त्री की कथा को छिंदवाड़ा के लिए सौभाग्य बताया है और कथा पर सवाल उठाने वालों को कहा कि, उनके पेट में दर्द क्यों है। 

 

दरअसल, कमलनाथ का ये जवाब कांग्रेस के समर्थक आचार्य प्रमोद कृष्णम के लिए था, जिन्होंने कहा था कि मुसलमानों के ऊपर बुलडोजर चढ़ाने और आरएसएस का एजेंडा हिंदू राष्ट्र की खुल्लम खुल्ला वकालत करके संविधान की धज्जियां उड़ाने वाले बीजेपी के स्टार प्रचारक की आरती उतारना कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को शोभा नहीं देता। साथ ही उन्होंने कहा कि आज रो रही होगी गांधी की आत्मा और तड़प रहे होंगे पंडित नेहरू और भगत सिंह, लेकिन सेक्यूलरिज्म के ध्वज वाहक। 

 

कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बाबा बागेश्वर की कथा से कांग्रेस नेताओं की दूरी को गलत बताया है। उन्होंने कहा कि कोई संतों से दूर नहीं है। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, बागेश्वर महाराज यहां आए, मैंने उनका स्वागत किया। उन्होंने तय किया कि उनको छिंदवाड़ा आना है। छिंदवाड़ा की जनता का सौभाग्य होना चाहिए कि महाराज जी की कथा सुने और हम सबका सौभाग्य है कि महाराज जी छिंदवाड़ा में आए। कथा से कांग्रेस की दूरी पर कमलनाथ ने कहा कि कौन से दूर हैं, यहां तो आप सब हैं। कोई कांग्रेस नेता उनसे दूर नहीं है। 

 

छिंदवाड़ा को लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि, उन्हें यहां आकर अच्छा लगा है। हम हमेशा से सब जगह जाते हैं, सनातन सबका है। हम सियासी आदमी नहीं है, हमें इससे दूर ही रखा जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि, हम जाति प्रथा समाप्त कर सबको जोड़ रहे हैं। हमारे लिए सब समान है, जो बालाजी का है वो हमारा है, जो हमारे राम का है वो हमारा है, हमारा संकल्प पूरा हो रहा है।