22 views 4 secs 0 comments

मध्य प्रदेश में हिंदुत्व के सहारे नैया पार लगाने की कोशिश में जुटी कांग्रेस, बागेश्वर धाम की कथा कराएंगे कमलनाथ 

In Blog
August 04, 2023

कांग्रेस नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में बीजेपी अपनी एक जीत के लिए सालों से तरस रही है। लगातार हार के बाद छिंदवाड़ा फतह के लिए बीजेपी ने इस बार का हिंदुत्व कार्ड खेला है। केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के फायर ब्रांड नेता गिरिराज सिंह को पार्टी ने इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। लेकिन कमलनाथ ने भी छिंदवाड़ा की लड़ाई में हिंदुत्व को ही हथियार बनाया है। हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले बागेश्वर सरकार पंडित धीरेंद्र शास्त्री की वह कथा करवा रहे हैं। इसके साथ ही कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा करवाने की तैयारी में हैं। दोनों ही मध्य प्रदेश के सबसे लोकप्रिय कथा वाचक हैं। ऐसा कहा जाता है कि दोनों ही बीजेपी के समर्थक हैं। 

 

बागेश्वर सरकार की ये कथा कमलनाथ ने अपने गृह क्षेत्र शिकारपुर से लगे सिमरिया में करवा रहे हैं। हनुमान मंदिर प्रांगण में 5 से 7 अगस्त यानि तीन दिनों तक छिंदवाड़ा में बागेश्वर सरकार की कथा होगी। पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा लेकर पूरी तैयारी हो चुकी है। 

 

इसी पंडाल में अगले महीने कथावाचक प्रदीप मिश्रा की कथा होगी। इसे लेकर भी कार्यक्रम लगभग तय हो चुका है। दोनों कथा वाचक के कार्यक्रम में लाखों श्रद्धालुओं के आने की संभावना है, जिसे लेकर यहां बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरु कर दी गई है। समझा जा सकता है कि इस बड़े आयोजन से कमलनाथ हिंदुत्व वोट बैंक को साधने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं। 

 

कमलनाथ का गृह क्षेत्र छिंदवाड़ा के शिकारपुर में है। यह सौसर विधानसभा इलाके में आता है। यहीं से लगे सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ ने हनुमान जी का भव्य मंदिर बनवाया है। इसी प्रांगण में धीरेंद्र शास्त्री और पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा होने जा रही है। सौसर विधानसभा क्षेत्र में बड़ा वोट बैंक है, जहां वर्तमान समय में निकाय जनपद और जिला पंचायत के चुनाव में बीजेपी ने अच्छा करिश्मा कर दिखाया। हलांकि पिछले कुछ विधानसभा चुनावों में यहां पर कांग्रेस जीती थी। ऐसे में अब इसी विधानसभा क्षेत्र के सिमरिया हनुमान मंदिर में यह कथा होने जा रही है। इससे कांग्रेस को यहां काफी फायदा होने की उम्मीद है।  

 

हाल में संपन्न हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के आगे बीजेपी की हालत खस्ता थी। हर चुनाव में कांग्रेस को एकतरफा जीत मिली। इसी के कारण कमलनाथ अगले विधानसभा चुनावों में किसी तरह का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहते हैं। उन्होंने अब हिंदू वोट बैंक को साधने के लिए नया दांव चला है।  

 

बाबा बागेश्वर धाम सरकार की कथा के साथ ही कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में चुनावी रणनीतिया बनानी शुरु कर दी है। खासकर कथा के आमंत्रण पत्र के बहाने घर-घर जाकर विधायक और कांग्रेस के पदाधिकारियों से आमंत्रण पत्र बंटवाए जा रहे हैं। इससे समझा जा सकता है कि कांग्रेस घर-घर जाकर -शॉफ्ट हिंदुत्व का संदेश दे रही है। फिलहाल ये दांव कितना कारगर साबित होगा ये कहा नहीं जा सकता है। लेकिन इतना तो साफ है कि बागेश्वर धाम सरकार की कथा को लेकर कांग्रेस में काफी उत्साह का माहौल है।