दंगल और छिछोरे जौसी बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले निर्देशक नितेश तिवारी की फिल्म ‘बवाल’ आज प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है। यूवा कलाकार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर ये फिल्म यूं तो एक लव-स्टोरी है, लेकिन यह कोई साधारण लव स्टोरी नहीं है, बल्कि जरा हटके है। इसके साथ ही में ये फिल्म में इस्तेमाल किया गया ‘वर्ल्ड वॉर 2’ यानी द्वितीय विश्व युद्ध की वो झलकियां जो इस कहानी में एक्साइटमेंट और बढ़ा देती हैं। आपको बता दें कि हम कोई स्पोईलर नही दे रहे हैं ये सब फिल्म के ट्रेलर में दी गई जानकारी से आपको बता रहे हैं।
फिल्म की कहानी की एक झलक आपको बताएं तो यह लखनऊ में रहने वाले अज्जू भैया उर्फ अजय दीक्षित जिसका किरदार वरुण धवन ने निभाया है। हीरो जैसी कद-काठ और स्टाइल रखने वाला अज्जू यों तो एक साधारण-सा इतिहास का टीचर है, मगर पूरे शहर में उसके खूबियों का गुणगान होता रहता है। बकौल लखनऊ की पब्लिक अज्जू भैया इतने होनहार हैं कि नासा में साइंटिस्ट, आर्मी में अफसर, जिले में कलेक्टर, खेल में क्रिकेटर बनते -बनते इसलिए रह गए, क्योंकि उन्हें टीचर बन कर बच्चों का भविष्य जो बनाना था।
शहर के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हर कोई उसे किसी सुपरमैन से कम नहीं मानता, मगर उसके परिवार और दोस्त को छोड़कर ये कोई नहीं जानता कि अज्जू की पूरी इमेज एक छलावा है। उसने लोगों के सामने अपनी जो इमेज बनाई है, उसमें कुछ भी सच नहीं। यहां तक कि वो इतिहास का शिक्षक भी जुगाड़ लगा कर बना है।
कहानी जैसे-जैसे आगे बढ़ती है तब पता चलता है कि, पढ़ी -लिखी सुलझी हुई टॉपर निशा (जाह्नवी कपूर) के साथ उसकी शादी बहुत बुरे दौर से गुजर रही है। असल में निशा को बचपन से मिर्गी जैसी बीमारी की शिकायत रही है। उसकी बीमारी के बारे में जानते हुए भी अज्जू महज अपनी इमेज सेट करने के लिए निशा के साथ ब्याह रचाता है, मगर जब शादी वाले दिन निशा को मिर्गी का दौरा पड़ता है, तो अज्जू इस बात से डर जाता है कि अगर कभी सार्वजनिक तौर पर निशा को ये दौरा पड़ेगा तो उसकी पब्लिक इमेज चूर-चूर हो जाएगी।
इस वजह से वह निशा को पूरी तरह से उपेक्षित कर देता है, मगर कहानी में ट्विस्ट तब आता है, जब विधायक के बेटे को थप्पड़ मारने के एवज में उसे स्कूल से एक महीने के लिए सस्पेंड कर दिया जाता है। इस विकट स्थिति में भी अज्जू अपनी बिगड़ती इमेज को सुधारने का जुगाड़ लगा लेता है। वह अपने माता-पिता से पैसे लेकर यूरोप के सफर पर जाने का प्लान बनाता है। सभी किरदारों ने फिल्म में बेहद अच्छा काम किया है। प्रेम कहानी को पसंद करने वाले लोग इस फिल्म को देख सकते हैं।