24 views 3 secs 0 comments

ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए PM मोदी, जिनपिंग से हो सकती है मुलाकात

In World News
August 22, 2023

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वें ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने के लिए दक्षिण अफ्रीका की राजधानी जोहानसबर्ग के लिए रवाना हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी 24 अगस्त तक दक्षिण अफ्रीका में रहेंगे। इस दौरान वो कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 15वें बिक्स सम्मेलन की अध्यक्षता दक्षिण अफ्रीका कर रहा है। दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति सिरिल रामफोसा के निमंत्रण पर पीएम मोदी यहां का दौरा कर रहे हैं। 

 

दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद पीएम मोदी ग्रीस की यात्रा करेंगे। प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्साटोकिस के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह पहली ग्रीस यात्रा होगी। पीएम मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे। 1983 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने एथेंस की यात्रा की थी। इस दौरान दोनों देश व्यापार, इंवेस्टमेंट, डिफेंस और बुनियादी ढांचे में सहयोग पर चर्चा करेंगे। 

 

बताया जा रहा है कि, रिट्रीट कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हो सकती है। इससे पहले इंडोनेशिया के बाली में जी-20 सम्मेलन के सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी। लगभग साल भर के बाद दोनों देशों ने माना था कि मोदी- जिनपिंग की छोटी सी मुलाकात में सीमा विवाद पर भी चर्चा हुई थी। 

 

दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक की भी बात कही जा रही है। अगर द्विपक्षीय बैठक होती है तो मई 2020 में पूर्वी लद्दाख में सीमा पर गतिरोध के बाद यह इनके बीच पहली बैठक होगी। हालांकि आधिकारिक तौर पर विदेश सचिव ने कहा कि मुलाकात का कार्यक्रम अभी फाइनल नहीं है। 

 

आपको बता दें कि, 2019 के बाद ब्रिक्स (ब्राजील, रूस, भारत, चीन, दक्षिण अफ्रीका) नेताओं की यह पहली फिजिकल प्रजेंस में होने वाली बैठक होगी। हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्हादिमीर पुतिन ने पहले ही शिखऱ बैठक में हिस्सा लेने के लिए जोहानसबर्ग नहीं जाने की घोषणा कर दी थी। ब्रिक्स पांच विकासशील देशों का समूह है जो विश्व की 41 फीसदी आबादी, 24 प्रतिशत वैश्विक जीडीपी और 16 फीसदी वैश्विक कारोबार का प्रतिनिधित्व करता है।