26 views 1 sec 0 comments

दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट, महिला पहलवान की तस्वीर को बनाया प्रूफ 

In Blog
July 12, 2023

भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह यौन उत्पीड़न के मामले में बुरी तरह फंसते जा रहे हैं। छह पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है। आरोप पत्र में कई नए खुलासे सामने आए हैं जिससे बृजभूषण शरण सिंह की मुश्किलें बढ़ा सकती है। इसमें एक तस्वीर भी है, जिसमें बृजभूषण शरण सिंह एक महिला पहलवान के काफी करीब खड़े हैं और सभी फोटोग्राफ के लिए पोज दे रहे हैं लेकिन सिंह मुस्कुराते हुए पहलवान का हाथ पकड़े दिखाई दे रहे हैं।

 

पुलिस ने बृजभूषण के हावभाव और शारीरिक रवैये का बड़ी ही गहराई के साथ विश्लेषण किया है। सार्वजनिक जगह पर ली गई इस तस्वीर में कई दूसरे लोग भी खड़े हैं। जिस तस्वीर को लेकर चर्चा है उसके बारे में बताया जा रहा है कि तस्वीर सीरी फोर्ट ऑडिटोरियम में एक इवेंट के दौरान ली गई थी। ऐसी कई तस्वीरें है जिसके आधार पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है। दिल्ली पुलिस ने दाखिल आरोप पत्र में कहा कि अबतक की जांच के आधार पर बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ और पीछा करने जैसे अपराधों के लिए मुकदमा चलाया जा सकता है और सजा दी जा सकती है। 

 

चार्जशीट के मुताबिक फोटो में दिखाई दे रही महिला पहलवान ने ये दावा किया है कि छह ऐसे मौके आए जब सिंह ने उनके साथ छेड़छाड़ की। महिला पहलवान ने ये भी दावा किया है कि उसे सिंह के रवैये और काफी करीब आने पर आपत्ति जताई थी। इस चार्जशीट में कहा गया है कि 6 पहलवानों की शिकायत पर अबतक जांच की गई है और जांच के आधार पर सिंह के खिलाफ कार्रवाही की जा सकती है और यौन उत्पीड़न, छेड़छाड़ के आरोप के लिए दंडित किया जा सकता है। 

 

गवाहों की लिस्ट में दो पहलवानों ने इन आरोपों की पुष्टि की है। अपने बयान में कहा कि पूर्व कुश्ती महासंघ अध्यक्ष ने गलत तरीके से शारीरिक हावभाव को उन्होंने खुद देखा था। सिंह के खिलाफ 21 गवाहों ने बयान दिए हैं। छह लोगों ने एक मैजिस्ट्रेट के सामने स्टेटमेंट दिया है। छह गवाह पहलवान हैं, पांच पीड़िताओं के परिजन, चार साथी पहलवान, दो कोच और दो रेफरी हैं। बृजभूषण शरण सिंह के अलावा पुलिस ने उनके सहयोगी और सस्पेंड किए गए डब्ल्यूएफआई के असिस्टेंट सेक्रेटरी विनोद तोमर के खिलाफ भी आरोप पत्र तैयार किए हैं।