कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी ने चीन को लेकर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है। चीन ने हाल ही में एक नक्शा जारी किया है जिसमें अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को अपना हिस्सा बताया है। इसी पर अब राहुल गांधी ने कहा कि, मैं इस मसले को लंबे समय से उठा रहा हूं। प्रधानमंत्री ने चीन के मामले पर देश को गुमराह किया है। चीन ने हिंदुस्तान की जमीन छीनी है और प्रधानमंत्री को इस विषय पर बोलना चाहिए।
राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि, जो प्रधानमंत्री ने कहा कि, लद्दाख में एक इंच भी जमीन नहीं गई है वो झूठ है। पूरा लद्दाख जानता है कि चीन ने हमारी जमीन हड़प ली है, मैप की बात को बहुत गंभीर है, क्योंकि इन्होंने तो ले ली है। इसके बारे में भी प्रधानमंत्री जी को कुछ कहना चाहिए। क्योंकि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हाल ही में कुछ दिनों के लद्दाख के दौरे पर थे, जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की थी। राहुल गांधी बार-बार केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगा रहे हैं कि चीन ने लद्दाख की जमीन हड़प ली है और केंद्र सरकार ने कुछ भी एक्शन नहीं लिया है। राहुल गांधी का सीधा हमला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर था, जिसमें उन्होंने पीएम पर लद्दाख मामले में झूठ बोलने का आरोप लगाया है।
चीन का नया नक्शा
आपको बता दें कि, चीन ने हाल ही में अपना एक नया मानचित्र जारी किया था, जिसमें भारत के अक्साई चिन और अरुणाचल प्रदेश को अपना स्थाई हिस्सा बताया था। इसके अलावा तिब्बत को भी पूर्ण रूस से चीन का हिस्सा बताया है। भारत सरकार की ओर से चीन के इस मैप पर आधिकारिक विरोध दर्ज करा दिया गया है।
चीन का दावा बेतुका
विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी चीन पर करारा हमला बोला है और इस मैप को बेतुका दावा करार दिया है। जयशंकर ने कहा कि चीन पहले भी ऐसे नक्शे जारी करता रहा है, जिसमें वह दूसरे देशों की जमीन को अपना बताता है ये उसकी पुरानी आदत है। लेकिन इससे कुछ भी बदलता नहीं है, क्योंकि जो भारत का हिस्सा है वो हमेशा रहेंगे।
विदेश मंत्री ने कहा कि हमारा क्षेत्र कहां तक है ये हमें पता है, हमें इनकी रक्षा के लिए क्या करना है ये भी स्पष्ट है। सिर्फ बेतुके दावे करने से किसी का क्षेत्र नहीं हो जाता है। विदेश मंत्रालय ने आधिकारिक बयान में कहा कि चीन के ऐसे दावे बॉर्डर से जुड़े विवादों को जटिल ही बनाते हैं।