19 views 3 secs 0 comments

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बादल फटने से 7 की मौत, उत्तराखंड में भारी बारिश के अलर्ट

In Blog
August 14, 2023

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश ने एक बार फिर से तांडव मचाना शुरू कर दिया है। सोलन के कंडाघाट उपमंडल के जादोन गांव में बादल के फटने से दो घर और एक गौशाला पूरी तरह बह गए। जबकि घटना के बाद पांच लोगों की मौत हो गई। जहां बादल फटा वह इलाका हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सोलन विधानसभा क्षेत्र के विधायक धनीराम शांडिल के गृह क्षेत्र ममलीघ का गांव जड़ों है। 

 

बादल फटने की घटना के बाद रेस्क्यू टीमें मौके पर मौजूद है और यहां फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है। तीन लोगों के अभी भी लापता होने की खबरें है। जबकि रेस्क्यू अभियान में  5 लोगों को बचा लिया। जिला प्रशासन ने शैक्षणिक संस्थानों को 14 अगस्त को बंद कर दिया है। शिमला में भी सभी शिक्षण संस्थानों को अगले आदेश तक बंद कर दिया है। 

 

चंबा, बिलासपुर, सोलन, शिमला, सिरमौर, ऊना, हमीरपुर, मंडी और कुल्लू जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है। राज्य सरकार के आंकड़ों के अनुसार 24 जून से 12 अगस्त तक बारिश के संबंधित घटनाओं में पूरे हिमाचल में 255 लोगों की जान जाने की बात कही है। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वतंत्रता दिवस पर छुट्टियां मनाने पहाड़ी इलाकों में जाने वाले पर्यटकों को इस दौरान नदियों के पास नहीं जाने की सलाह दी है। 

 

हिमाचल प्रदेश के शिमला में पिछले महीने भारी बारिश से प्रभावित सुंडा गांव के लोगों ने सरकार से सुरक्षित स्थान पर अपने पुनर्वास की मांग की है। भारी बारिश के कारण कई घरों को काफी नुकसान हुआ है। कुछ घरों में दरारें आ गई है। जिले के रचोली पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों की शिकायत है कि 25 जुलाई को बादल फटने की घटना पर राज्य सरकार से जो राहत मिली थी वो पर्याप्त नहीं है। 

 

उत्तराखंड में भी बारिश का कहर जारी है। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए देहरादून में 12वीं तक के स्कूलों को बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। उत्तराखंड में पुलिस और SDRF की टीमें अलर्ट मोड पर है। कई नदियों, नालों के किनारे रहने वाले परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है। वहीं मौसम विभाग ने 15 अगस्त तक उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी दी है। 

 

उत्तराखंड में मौसम विभाग ने 6 जिलों देहरादून, पौड़ी, चंपावत, टिहरी, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर के लिए बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। जबकि हरिद्वार समेत कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं हरिद्वार, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है। बारिश के कारण रेल सेवाओं पर भी असर पड़ा है।