23 views 11 secs 0 comments

डॉन 3: अब शाहरुख की जगह लेंगे रणवीर सिंह, फरहान अख्तर ने किया ऐलान 

In Entertainment
August 09, 2023

बॉलीवुड कि ब्लॉकबस्टर फिल्म डॉन का तीसरा पार्ट आने को तयार है फरहान अख्तर ने इसका एलन करते हुए डॉन सीरीज के फंस को एक बार फिर से खुश कर दिया है लेकिन इस बार इस फिल्म में डॉन का रोले शाहरुख़ खान की जगह एक्टर रणवीर निभाते हुए नज़र आएंगे। डॉन के पीछे पार्ट्स में अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान ने बड़े पर्दे पर दर्शकों के दिल जीता है। वहीं बीते लंबे वक्त से डॉन को लेकर खबरों का बाजार गर्म था। ऐसे में अब आखिरकार आधिकारिक तौर पर सामने आ गया है कि डॉन 3 में कौन डॉन बनेगा। 

 

रणवीर सिंह का लुक आया सामने 

 

दरअसल फिल्म डॉन का टाइटल अनाउंसमेंट का एक वीडियो सामने आया है। जिसमे देखा जा सकता है कि विजुअल्स के साथ बैकग्राउंड में वॉयस ओवर आता है, जो कहता है, ‘शेर जो सो रहा है, वो जागेगा कब? पूछते हैं ये सब। उनसे कह दो कि फिर जाग उठा हूं मैं, और फिर सामने जल्द आने को.. क्या है ताकत मेरी, क्या है हिम्मत मेरी, फिर दिखाने को… मौत से खेलना जिंदगी है मेरी, जीतना ही मेरा काम है,  तुम तो हो जानते, जो मेरा नाम है… 11 मुल्कों की पुलिस ढूंढती है मुझे पर पकड़ पाया है मुझको कौन….मैं हूं डॉन।’ वहीँ इस वॉयस ओवर के आखिर में रणवीर सिंह का चेहरा और लुक रिवील होता है। साथ ही इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि इतनी सी ही विडियो में फंस बेहद उत्सुक हो उठे। 

 

कब  रिलीज होगी फिल्म

 

बता दें कि  एक्सेल एंटरटेनमेंट के रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर द्वारा निर्मित यह फिल्म 2025 में रिलीज होने वाली है। गौरतलब है कि इससे पहले फरहान अख्तर निर्देशित दो फिल्मों में शाहरुख खान, डॉन बन चुके हैं। वहीं ओरिजनल डॉन का खिताब अमिताभ बच्चन के पास है।

 

Don 3