अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की कोशिशों में लगे हुए हैं। लेकिन पिछले चुनाव से जुड़े मामले उनका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं। ट्र्ंप पर साल 2020 के राष्ट्रपति चुनाव नतीजों को बदलने की कोशिशों के आरोपों का सामना कर रहे हैं, इसी मामले में पिछले दिनों भी ट्रंप कोर्ट में पेश हुए थे। कोर्ट में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया था, इस मामले में अब 28 अगस्त को सुनवाई होगी। अब सवाल ये पैदा होता है कि अगर डोनाल्ड ट्रंप दोषी साबित होते हैं तो, क्या वो फिर से राष्ट्रपति चुनाव लड़ पाएंगे या वह रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार बनने से पहले ही रेस से बाहर हो जाएंगे।
ट्रंप गुरुवार को न्यूजर्सी अदालत में पेश हुए, यहां उन्होंने खुद को बेकसुर बताया। दरअसल, नवंबर 2020 में अमेरिका के राष्ट्रपति चुनावों के नतीजों को रोकने और उसमें बदलाव करने की कोशिश के आरोप में डोनाल्ड ट्रंप चक्कर लगा रहे हैं। इन चुनावों में डेमोक्रेट्स के जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप को मात दी थी। तब कुछ जगहों पर ट्रंप ने गलत गिनती का आरोप लगाया था और अवरोध पैदा किया था।
ट्रंप के इस मामले की सुनवाई भारतीय मूल की अमेरिकी जज मोक्सिला उपाध्याय कर रही है। 77 साल के डोनाल्ड ट्रंप पिछले कई महीनों से अदालत के चक्कर काट रहे हैं, कुछ वक्त पहले ही उन्हें एक मामले में गिरफ्तार भी किया गया था, हलांकि बाद में वह बेल पर आ गए थे। डोनाल्ड ट्रंप पर कुल चार मामले चल रहे हैं, जिनमें देश के खिलाफ घोखाधड़ी, कानूनी प्रक्रिया में अवरोध, कानूनी प्रकिया को रोकने की साजिश और नियमों का उल्लंघन करने की बात कही गई है, चारों ही आरोपों में डोनाल्ड ट्रंप ने खुद को निर्दोष बताया है।
पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से साल 2024 के राष्ट्रपति के चुनाव में उतरने का ऐलान किया है और उसके लिए वह अपना कैंपेन भी शुरू कर दिया है। लेकिन इससे पहले ट्रंप को 28 अगस्त को कोर्ट में पेश होना है और उससे पहले रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवारी के लिए डिबेट का सिलसिला भी शुरू हो जाएगा। क्योंकि ट्रंप मामले में सुनवाई शुरू हो गई है।
ऐसे में सवाल ये हा कि क्या वह प्रचार नहीं कर पाएंगे? इसका जवाब ये है कि ऐसा नहीं है, किसी भी मामले की सुनवाई के दौरान कोई भी व्यक्ति चुनाव में उतर सकता है और प्रचार कर सकता है। हलांकि, अभी उन्हें पहले पार्टी स्तर पर उम्मीदवारी की लड़ाई को जीतना होगा, जिसके लिए डिबेट इसी महीने शुरू होगी।