दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियों की गोली माकर हत्याकर दी गई। फर्नांडो की हत्या उस समय हुई जब वो एक चुनावी रैली को संबोधित कर निकल रहे थे। उनके गाड़ी में बैठते ही फायरिंग हुई। देश में राष्ट्रपति के चुनावों में अब सिर्फ दो हफ्तों से भी कम समय बचा है लेकिन इस घटना ने सबको हैरान कर दिया है।
दक्षिण अमेरिकी देश इक्वाडोर में हुई इस घटना से लोग सकते में हैं। क्योंकि राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार फर्नांडो विलाविसेंशियों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जब वह राजधानी क्विटो में चुनावी रैली को संबोधित कर बाहर निकर रहे थे। बुधवार रात हुए इस हादसे ने सबको हैरान कर दिया है। इसका जो वीडियो सोशल मीडिया पर आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि, हत्यारे किस तरह अंधाधुंध गोलियां बरसा रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने गोलीबारी के दौरान घायल हुए एक संदिग्ध को पकड़ लिया है। उसे भी बुरी तरह घायल अवस्था में क्विटो में अटॉर्नी जनरल की यूनिट में ले जाया गया, लेकिन उसकी भी मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
अमेरिकी अखबार द वाशिंगटन पोस्ट ने इक्वाडोर के राष्ट्रीय पुलिस के एक डिप्टी कमांडर जनरल मैनुअल इनिग्वेज के हवाले से कहा कि 59 साल के फर्नांडो विलाविसेंशियों को क्विटो के एक हाईस्कूल में रैली से निकल रहे थे उसी समय उनपर गोलियां चलाई गई। घटना के तुरंत बाद विलाविसेंशियों को पास के एक अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जनरल मैनुअल ने कहा कि हमले में एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। हमला करने वालों ने एक ग्रेनेड भी लॉन्च किया था लेकिन ग्रेनेड ब्लास्ट नहीं हुआ।
फर्नांडो विलाविसेंशियों इक्वाडोर की नेशनल असेंबली के सदस्य थे। वह इक्वाडोर के राष्ट्रपति गुइलेर्मो लासो के उत्तराधिकारी के लिए 20 अगस्त को होने वाले पहले दौर के मतदान में अग्रणी उम्मीदवारों में से एक थे। इक्वाडोर की पुलिस और गृहमंत्रालय ने इस घटना की और ज्यादा जानकारी नहीं दी है। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की तरफ से कहा गया कि, बार-बार अनुरोध करने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया।
द वाशिंगटन पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, इक्वाडोर सामूहिक हिंसा के रिकॉर्ड स्तर का सामना कर रहा है, नशीले पदार्थों की तस्करी नियंत्रण से बाहर है, क्योंकि लोग चुनाव के लिए मतदान करने की तैयारी कर रहे थे। चुनाव प्रचार के दौरान उम्मीदवारों ने भी इक्वाडोर में बढ़ती हिंसा का जिक्र किया था। गुइलेर्मो लास्सो ने नेशनल असेंबली को भंग करने और महाभियोग से बचने के बाद चुनाव का ऐलान किया था।