दिल्ली में इजरायली दूतावास ने बंधकों के लगाए पोस्टर, जंग में हमास ने कितनों को बनाया बंधक

दिल्ली में इजरायली दूतावास ने बंधकों के लगाए पोस्टर, जंग में हमास ने कितनों को बनाया बंधक

इजरायल और हमास के बीच 7 अक्टूबर से जंग जारी है। अब इस जंग के 26 दिन पूरे हो चुके हैं लेकिन ये युद्ध कब खत्म होगा इसकी फिलहाल कोई समयसीमा नहीं है। इस बीच इजरायल ने गाजा में जबरदस्त बमबारी किया है। इजरायली हमले में गाजा में अब तक 8800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। 7 अक्टूबर के हमले के बाद हमास के आतंकियों ने इजरायल के सैंकड़ों नागरिकों को अपहरण कर बंधक बना लिया है। 

नई दिल्ली में इजरायली दूतावास ने बुधवार को अपने उन्हीं नागरिकों के पोस्टर प्रदर्शित किए हैं जो अब तक हमास के कब्जे में है। हमास के कब्जे में भारी संख्या में छोटे-छोटे बच्चे और महिलाएं हैं। आपको बता दें कि, 7 अक्टूबर को 2000 से अधिक आतंकी गाजा पट्टी से सीमा पर कर इजरायल में घुस गए और हमास के लड़ाकों ने 200 से अधिक निर्दोष नागरिकों का अपहरण कर लिया और उसे अपने साथ गाजा ले गए। ये इजरायली नागरिक फिलहाल कहां है, इसका कोई अता-पता नहीं है। 

इजरायल में हमले के बाद हमास के आतंकियों ने किसी को भी नहीं छोड़ा। उसने बर्बरता की सारी हदें पार कर दी। 9 महीने से लेकर 80 साल की उम्र के 3000 से अधिक महिलाओं, बच्चों और पुरुषों को घायल कर दिया। महिलाओं के साथ बलात्कार किया, उन्हें पीटा और क्रूरतापूर्वक उनके अपनों से अलग कर दिया। अभी भी हमास के कब्जे में 200 से अधिक इजरायली नागरिक हैं। 

पिछले दिनों हमास ने चार लोगों को रिहा किया था। हमास ने जंग के 13 दिन बाद यानी 20 अक्टूबर को अमेरिकी मां-बेटी को रिहा किया था। इसके कुछ दिन बाद दो इजरायली महिला को बंधक से मुक्त किया था।