राजधानी दिल्ली में सितंबर में जी-20 का सम्मेलन होना है। इसे देखते हुए सभी स्कूलों को 8 से 10 सितंबर तक बंद रखने का निर्देश दिया गया है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इसके लिए बकायदा दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार से अनुरोध किया था कि 8 से 10 सितंबर तक स्कूलों को बंद रखा जाए। इसके साथ ही पुलिस ने मुख्य सचिव से नियंत्रित क्षेत्रों में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का भी आदेश दिया था।
आपको बता दें कि, भारत सितंबर महीने में जी-20 सम्मेलन की मेजबानी कर रहा है, कार्यक्रम का समापन 9 से 10 सितंबर को नई दिल्ली में सदस्य देशों की सरकारों और राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के साथ होगा। इस सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन समेत दुनिया के दिग्गज नेता दिल्ली में जुटेंगे। यही वजह है कि 8 से 10 सितंबर तक दिल्ली के सभी प्राइवेट और दिल्ली सरकार के कार्यालय बंद रहेंगे। इसके लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंजूरी दे दी है।
दिल्ली में समिट का आयोजन 9 से 10 सितंबर को होना है लेकिन सदस्य देशों से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री के साथ-साथ अन्य विदेशी मेहमान का दिल्ली में आना 8 सितंबर से ही शुरू हो जाएगा। यही वजह है कि दिल्ली सरकार ने 8 सितंबर से ही छुट्टी घोषित करने का निर्णय लिया है, जबकि एक दिन पहले 7 सितंबर को जनमाष्टमी के दिन भी अवकाश रहेगा। ऐसे में 7 से 10 सितंबर तक दिल्ली में छुट्टी रहेगी।