23 views 14 secs 0 comments

ग्राहकों की बल्ले-बल्ले, अब सस्ते होंगे टमाटर

In Blog
July 12, 2023

देश में मौसम रोजाना करवटें ले रहा है और एसे में तमाम सबजियों कि कीमतें आसमान छू रही हैं। लेकिन अब जल्द ही टमाटर की कीमतें कम हो सकती है। कुछ मीड़िया खबरों के मुताबिक केंद्र सरकार ने एक सुपर प्लान तैयार किया है। सरकार ने अपने इस प्लान में नेशनल एग्रीकल्चारल कॉरपोरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन यानी नेफेड और नेशनल कॉरपोरेटिव कंज्यूमर फोरम यानी एवसीसीएफ को भी शामिल किया है। 

इन दोनों संगठनों को सरकार की ओर से आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीदने और उन्हें उन प्रमुख कंज्यूमर सेंटर्स में डिस्ट्रीब्यूट करने का निर्देश दिया है, जहां रिटेल सेल ज्यादा होती है। कंल्यूमर मामलों के डिपार्टमेंट ने बयान में कहा कि पिछले एक महीने में कीमतों में सबसे अधिक वृद्धि देखने को मिली है। 14 जुलाई तक दिल्ली-एनसीआर एरिया में कंज्यूमर्स को सस्ती दरों पर रिटेल दुकानों के माध्यम से टमाटर डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे।

 

क्या कहते हैं सरकार के आंकडें:

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक महीने में टमाटर की कीमतें लगभग, 326.13 फीसद बढ़ी हैं। पहाड़ी इलाके जैसे हिमाचल प्रदेश और अन्य राज्यों में लगातार बारिश के कारण स्थिति खराब हो गई है, जो राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के क्षेत्रों में सब्जियों का प्रामुख स्पलायर है। टमाटर उन क्षेत्रों में डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे जहां पिछले एक महीने में खुदरा कीमतें ऑल इंडिया एवरेज से ऊपर हैं।

 

देश के कई राज्य ऐसे भी हैं जहां टमाटरों की कीमतें बेहद कम हैं। तो वहीं कुछ राज्य ऐसे भी हैं जहां ये कीमतें बेहद ज्यादा है। जानिए कहां के क्या हाल।

 

इन जगह पर टमाटर का रेट 150 रुपये प्रति किलो से ज्यादा:

भटिंडा में दाम- 203

बरनाला में दाम- 200

सवाई माधोपुर में दाम- 193

लखीमपुर खीरी में दाम- 180

धर्मशाला में दाम- 160

बागपत में दाम- 160

मैनपुरी में दाम- 160

रायसेन में दाम- 160

धरनी में दाम- 160

झालावाड़ में दाम- 160

होशियारपुर में दाम- 158

किशनगंज में दाम- 158

बस्ती में दाम- 153

 

इन जगह पर टमाटर का रेट 50 रुपये प्रति किलो से कम:

अक्लूज में दाम- 47

बीदर में दाम- 34

हाफलोंग में दाम- 35

सोनितपुर तेजपुर में दाम- 37

बरपेटा में दाम- 38

उदलगुरी में दाम- 39

जम्मलमडुगु में दाम- 39

कोलार में दाम- 39

ममित में दाम- 40

पाकुर में दाम- 43