बिहार की हाजीपुर सीट को लेकर चाचा-भतीजे के बीच बवाल जारी है। आने वाले लोकसभा के चुनावों में हाजीपुर सीट एनडीए के लिए सिरदर्द साबित होने वाली है। क्योंकि इस सीट को लेकर चिराग पासवान और उनके चाचा पशुपति पारस के अपने-अपने दावे हैं। इसी को लेकर दोनों एक दूसरे पर बयानबाजी करते हैं।
हाजीपुर में पशुपति पारस ने कहा कि हाजीपुर सीट उनका है और आगे भी रहेगा। उन्होंने चैलेंज देते हुए कहा कि, दुनिया की कोई भी ताकत उन्हें हाजीपुर से जुदा नहीं कर सकती है। उन्होंने अपने भतीजे चिराग पासवान को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि, वो पिछले 40 सालों से हाजीपुर की सेवा कर रहे हैं और आगे भी करते रहेंगे। हाजीपुर का संगठन हो या पार्टी का संगठन, 40 सालों से वही काम करते रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, एनडीए के गठबंधन में 2014 के समय हैं और आजतक मैं हूं।
पशुपति पारस ने कहा कि जबतक वो राजनीति में जिंदा हैं एनडीए गठबंधन में रहेंगे। साथ ही हाजीपुर की जनता की सेवा करते रहेंगे। जो भी हाजीपुर सीट को लेकर दावे कर रहा है उसे अपने इलाके से जहां से उन्होंने कहा था जीवन भर सेवा करेंगे, वहां जाकर सेवा करनी चाहिए। उनका अपना क्षेत्र है।
पशुपति पारस ने कहा कि वो एनडीए के पुराने सहयोगी है, जहां रहते हैं विश्वास के साथ रहते हैं। आजतक किसी दल को या किसी व्यक्ति को धोखा नहीं दिया। चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा कि, बरसात में मेंढक टर्र-टर्र करता है। वैसे ही चुनावी बरसात में बहुत से लोग आएंगे और बहुत जाएंगे।
हाल ही में चिराग पासवान एनडीए गठबंधन मे शामिल हुए हैं। जिसके बाद ये अनुमान लगाया गया था कि, आने वाले समय में चाचा-भतीजे के बीच सुलह हो जाएगी। लेकिन जिस तरह से दोनों खेमों से बयानबाजी हो रही है उससे तो बिल्कुल भी नहीं लगता है कि आने वाले समय में रिश्ते सामान्य होंगे।