91 views 1 sec 0 comments

भागलपुर में हैवानियत: 8 लड़कियों से अफेयर, जिम के लिए 5 लाख न मिले तो पत्नी को 8 बार चाकू से गोदा

In News Update
June 27, 2025
भागलपुर में हैवानियत

भागलपुर, बिहार। भागलपुर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई ہے, जहां एक पति ने हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए अपनी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि पति के कई लड़कियों से अवैध संबंध थे और वह दूसरी शादी करना चाहता था। साथ ही, ससुराल वाले दहेज में 5 लाख रुपये की मांग कर रहे थे, जो पूरी न होने पर पति ने अपनी पत्नी को 8 बार चाकू से गोद डाला। इस जघन्य अपराध में पीड़िता के सास-ससुर और ननद ने भी पूरा साथ दिया।

भागलपुर में हैवानियत, क्या है पूरा मामला?

पीड़िता, 27 वर्षीय संजुला कुमारी की शादी 7 साल पहले प्रेमराज यादव से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। संजुला के परिवार वालों के अनुसार, प्रेमराज का कई लड़कियों से अफेयर चल रहा है और वह दूसरी शादी करने के लिए अपनी पत्नी को रास्ते से हटाना चाहता था। इसके अलावा, ससुराल वाले जिम खोलने के नाम पर 5 लाख रुपये की मांग को लेकर पिछले तीन साल से संजुला को प्रताड़ित कर रहे थे।

हमले वाले दिन क्या हुआ?

संजुला ने बताया कि जब वह बच्चों को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी, तो उसके पति प्रेमराज ने उसे फोन करके तुरंत घर बुलाया। घर पहुंचते ही ननद ने उससे बहस शुरू कर दी और देखते ही देखते सास मुक्ति देवी, ससुर रामचंद्र यादव और पति प्रेमराज ने उसे बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया। इसी दौरान, पति ने उस पर चाकू से एक के बाद एक 8 बार हमला किया। परिवार वालों ने उसे फंदे से लटकाकर मारने की भी कोशिश की, लेकिन किसी तरह वह उनके चंगुल से बचकर बाहर भागी।

पड़ोसियों ने बचाई जान

चीख-पुकार सुनकर पड़ोसियों ने हिम्मत दिखाई और तुरंत संजुला के मायके वालों को फोन पर सूचना दी, जिनका घर वहां से महज 5 किलोमीटर दूर था। खबर मिलते ही मायके वाले मौके पर पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट की गई। वे किसी तरह घायल संजुला को लेकर जोगसर थाने पहुंचे, जहां वह बेहोश हो गई। उसे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

पुलिस कर रही कार्रवाई का इंतजार

पीड़िता की माँ मंजू देवी ने बताया कि शादी में 15 लाख रुपये और बाइक देने के बावजूद उनकी बेटी को लगातार पैसों के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।