24 views 1 sec 0 comments

इमरान खान को मिली बड़ी राहत, तोशखाना मामले में सजा पर रोक

In World News
August 29, 2023

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने तोशखाना मामले में बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने इमरान खान की सजा पर रोक लगा दी है और उन्हें तत्काल रिहा करने का आदेश दिया है। हाईकोर्ट की दो सदस्यीय बेंच ने इमरान खान को रिहा करने का आदेश दिया है। इमरान खान को 5 अगस्त को गिरफ्तार करके उन्हें अटक जेल में रखा गया था। इमरान खान को इससे पहले तोशखाना मामले में 3 साल जेल की सजा भी सुनाई थी। हलांकि अभी यह कहा जा रहा है कि इमरान खान को एक दूसरे मामले में अरेस्ट किया जा सकता है।  

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि, वह इमरान खान मामले में एक विस्तृत फैसला बाद में जारी करेगी। ऐसे में इस्लामाबाद हाईकोर्ट का फैसला इमरान खान के लिए कानूनी जीत है। तोशखाना मामले में दोषी पाए जाने के बाद इमरान खान के चुनाव लड़ने पर भी रोक लगा दी गई थी। पाकिस्तान में इसी साल के अंत में आम चुनाव होने है। सेना की कोशिश है कि किसी तरह से इमरान खान को इस चुनावी प्रक्रिया से बाहर रखा जाए। लेकिन इमरान खान एक बार फिर से मजबूत होकर उभरे हैं। इससे पहले अमेरिका ने भी इमरान खान के पक्ष में आवाज बुलंद की थी। 

तोशखाना करप्शन मामले में मुख्य न्यायधीश आमिर फारूक और न्यायमूर्ति तारिक महमूद जहांगिरी की खंड पीठ ने दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद याचिका पर सोमवार को अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था। खंड पीठ ने कहा था कि फैसला मंगलवार को सुनाया जाएगा। अब कोर्ट ने अपने फैसले में इमरान खान को राहत दी है। इस्लामाबाद की सत्र अदालत ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी के अध्यक्ष इमरान खान को तोशखाना करप्शन मामले में पांच अगस्त को तीन साल की जेल की सजा सुनाई थी। 

क्या है तोशखाना मामला

क्रिकेटर से नेता बने इमरान को 2018 से 2022 के बीच उनके प्रधानमंत्री कार्यकाल के दौरान उन्हें और उनके परिवार को मिले राजकीय उपहारों को गैरकानूनी रूप से बेचने के आरोप में दोषी करार देते हुए यह सजा सुनाई गई थी। पीटीआई प्रमुख पर अगले पांच साल तक राजनीतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने पर भी रोक लगा दी गई, जिससे वह आगामी चुनाव नहीं लड़ सकेंगे। इमरान ने निचली अदालत के फैसले को इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।