27 views 5 secs 0 comments

INDIA गठबंधन में संयोजक पद को लेकर खींचतान, मुंबई की बैठक में किस बात पर बनेगी सहमति!

In Blog
August 30, 2023

महाराष्ट्र के मुंबई में INDIA गठबंधन की दो दिवसीय बैठक होने वाली है। ये बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होगी। लेकिन इस बैठक से पहले INDIA गठबंधन के संयोजक पद को लेकर हलचल खूब हो रही है। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने INDIA गठबंधन के संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। जिसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का नाम सामने आया। लेकिन अब खबर ये आ रही है कि मुंबई में होने वाली INDIA गठबंधन की इस बैठक में संयोजक के पद को लेकर किसी तरह का कोई फैसला नहीं होगा, इसकी जगह एक कमेटी का गठन किया जा सकता है। 

सूत्रों की मानें तो, INDIA गठबंधन में संयोजक पद को लेकर खींचतान बढ़ रही है। यही वजह है कि इस आइडिया को ड्रॉप किया जा सकता है। संयोजक पद की जगह अब 11 लोगों की कोऑर्डिनेशन कमेटी बनाई जा सकती है, जो गठबंधन के अहम फैसलों पर निर्णय लेगी। माना जा रहा है कि कांग्रेस को अपने अलावा किसी दूसरे का नेतृत्व मान्य नहीं है। वहीं टीएमसी और आम आदमी पार्टी ने INDIA गठबंधन का नेतृत्व कांग्रेस को सौंपने का विरोध किया है। यही वजह है कि इस पद को लेकर खींचतान चल रही है। इतना ही नहीं इससे पहले भी संयोजक पद को लेकर नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के बयान आए थे, जिससे ये साफ हो गया कि  गठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। 

लोकसभा चुनाव 2024 से पहले विपक्ष की कई पार्टियां एक साथ आई है और INDIA गठबंधन बनाया गया। इस गुट में दो बैठकें हो चुकी है, जबकि तीसरी बैठक 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होनी है। इस बैठक में इंडिया के लोगो और झंडे पर मुहर लग सकती है। उद्धव ठाकरे गुट वाली शिवसेना, महाराष्ट्र कांग्रेस और एनसीपी इस बैठक की अगुवाई कर रही है। 

अबतक ये माना जा रहा था कि INDIA गठबंधन का संयोजक बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बनाया जा सकता है, लेकिन उनके नाम पर शुरुआत में मुहर नहीं लगी। इसके बाद लालू यादव का बयान सामने आया था कि INDIA गठबंधन में एक नहीं कई संयोजक हो सकते हैं। बयानबाजी के इसी दौर के बाद से INDIA गठबंधन में संयोजक पद को लेकर तनातनी चल रही है।

INDIA गठबंधन में अभी करीब दो दर्जन पार्टियां है, आने वाली मीटिंग्स में कई नई पार्टियां भी इसमें शामिल हो सकती है। लेकिन अभी तक लोकसभा चुनाव 2024 के लिए सीट शेयरिंग करने का फॉर्म्यूला तय नहीं हुआ है, हलांकि, जल्द ही संयुक्त रैलियों की शुरुआत की जा सकती है जिससे की देशभर में विपक्षी एकता का मैसेज दिया जा सके।