24 views 13 secs 0 comments

I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक खत्म, संयोजक पर फैसला नहीं

In Politics
September 01, 2023

मुंबई में विपक्षी दलों के महागठबंधन (I.N.D.I.A.) की तीसरी बैठक हुई, इस बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। 28 दलों के नेता एक साथ बैठे लेकिन नीतीश कुमार की डिमांड पूरी नहीं हुई। इस गठबंधन में संयोजक पर फैसला नहीं हुआ। इस मीटिंग में 13 नेताओं की कोर्डिनेशन कमेटी बनाई गई। जिसमें शरद पवार, तेजस्वी यादव, केसी वेणुगोपाल, टीआर बालू, संजय राउत, अभिषेक बनर्जी, राघव चड्डा, हेमंत सोरेन, जावेद अली खान, ललन सिंह, डी राजा, उमर अब्दुल्ला, महबूबा मुफ्ती शामिल किए गए। मीटिंग में वन नेशन, वन इलेक्शन के विरोध में रणनीति पर भी चर्चा हुई, लेकिन नेताओं ने मीडिया से बातचीत में इसका जिक्र नहीं किया। 

I.N.D.I.A. गठबंधन की तीसरी बैठक में तीन संकल्पों पर सहमति बनीं। I.N.D.I.A. के सभी दल लोकसभा चुनाव में साथ मिलकर लड़ेंगे। सीट शेयरिंग के बारे में सभी दल जल्द ही सहमति से फैसला लेंगे। सभी पार्टियों के नेताओं से कहा गया है कि, वह सहयोगी दलों को कितनी सीटें दे सकते हैं, इस पर जल्द अपना पक्ष रखें। I.N.D.I.A. गठबंधन के तमाम नेता देश में एक साथ रैली करेंगे। जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया का मीडिया कैंपेन कई भाषाओं में चलेगा। 

शिवसेना (यूटीबी) के नेता उद्धव ठाकरे ने संकेत दिए कि मीटिंग में केंद्र सरकार की ओर से बुलाए गए संसद के विशेष सत्र पर भी चर्चा हुई। इसके साथ ही बीजेपी पर हमले के लिए मुद्दे भी तलाशे गए। उद्धव ने बताया कि इंडिया के नेता महंगाई और केंद्र सरकार के फैसलों को मुद्दा बनाएगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने भी महंगाई और बेरोजगारी को चुनावी मुद्दा बनाने के संकेत दिए। सिलेंडर के दाम सिर्फ 200 रुपये कम करने के लिए खरगे ने नरेंद्र मोदी पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी रेट 200 रुपये बढ़ाते हैं और दो रुपये कम करते हैं।  

और पढ़ें: मायावती ने एक झटके में खत्म कर दिया INDIA गठबंधन का प्लान

संसद के विशेष सत्र बुलाने को लेकर भी इंडिया के नेताओं ने मंथन किया, लेकिन मीडिया से बातचीत में इंडिया गठबंधन के नेता बातचीत का ब्योरा देने से बचते रहे। इन नेताओं ने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया। हलांकि, उद्धव ठाकरे और मल्लिकार्जुन खरगे ने अचानक बुलाए गए संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र की आलोचना की। 

I.N.D.I.A. गठबंधन की मीटिंग में सभी राजनीतिक दलों ने माना कि लोकसभा चुनाव समय से पहले हो सकते हैं। नीतीश कुमार ने एक बार फिर से दोहराया कि चुनाव जल्दी हो सकते हैं। इसके साथ ही उन्होंने माना कि इस मसले पर भी इंटरनल चर्चा हुई। उन्होंने कहा कि बीजेपी पर मीडिया को कब्जा में करने का आरोप लगाया। नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र काम नहीं कर रहा है, उनकी बड़ाई हो रही है। बीजेपी देश का इतिहास बदलना चाहती है। 

वहीं लालू यादव ने कहा कि वन टु वन फाइट नहीं होने के कारण नरेंद्र मोदी को फायदा मिला। अब इंडिया गठबंधन के एकजुट होने के बाद बीजेपी को लाभ नहीं मिलने वाला है। देश में अल्पसंख्यक सुरक्षित नहीं है। स्विस बैंक में कालाधन के मुद्दे पर भी लालू ने पीएम मोदी का घेराव किया। उन्होंने कहा कि, नरेंद्र मोदी ने चुनाव में काला धन लाकर लोगों को 15 लाख देने का वादा किया था। इसके लिए बैंक अकाउंट खोले गए थे। उन्होंने कहा कि, मोदी के झांसे में आकर उनके घर के 11 सदस्यों ने बैंक अकाउंट खोले, मगर पैसा नहीं आया। लालू यादव ने मजाकिया अंदाज में इसरो से अपील कि, वह मोदी जी को चंद्रलोक नहीं, सूर्यलोक को पहुंचा दें। लालू यादव ने गुजरात दंगों को याद करते हुए कहा कि, गुजरात दंगों के बाद उन्होंने मोदी की गिरफ्तारी के लिए राज्यसभा में धरना दिया था।