I.N.D.I.A. गठबंधन की अगली बैठक 31 अगस्त को मुंबई में होने वाली है। लेकिन इस गठबंधन से पहले एक बड़ी खबर आ रही है। सूत्रों की मानें तो बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इंडिया गठबंधन का संयोजक बनने से इनकार कर दिया है। ऐसी खबरें है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडिया गठबंधन का संयोजक बनाया जा सकता है।
खरगे बनेंगे I.N.D.I.A के संयोजक
नीतीश कुमार की जेडीयू ने I.N.D.I.A गठबंधन के संयोजक पद के लिए कांग्रेस अध्यक्ष मल्किकार्जुन खरगे का नाम आगे बढ़ाया है। ऐसे में माना जा रहा है कि 31 अगस्त से 1 सितंबर के बीच होने वाले इंडिया गठबंधन की बैठक में मुंबई में इससे संबंधित कोई फैसला हो सकता है। क्योंकि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्षी एकता गठबंधन का संयोजक बनने से साफ इनकार कर दिया है।
सभी को करना है एकजुट
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से जब इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा था कि मैं कुछ भी नहीं बनना चाहता हूं। ये बात मैं आपको बार- बार कह रहा हूं। उन्होंने कहा कि मेरी ऐसी कोई इच्छा नहीं है। नीतीश कुमार ने कहा कि मैं बस सबको एकजुट करना चाहता हूं।
नीतीश कुमार ने ये दावा भी किया कि इंडिया गठबंधन की बैठक में एनडीए में शामिल कुछ दल भी शिरकत करेंगे। वैसे नीतीश कुमार 31 अगस्त को I.N.D.I.A गठबंधन की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई जाएंगे। हलांकि, अभी मल्लिकार्जुन खरगे के संयोजक बनने को लेकर कोई साफ तस्वीर नहीं है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल यही है कि, क्या खरगे इस पद को स्वीकार करेंगे। कांग्रेस ने इस संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी है।