10 अगस्त को रिलीज होगी रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’, ट्रेलर देख क्रेज हुए फैंस

In Entertainment
August 03, 2023

साउथ सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म ‘जेलर’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। फिल्म के ट्रेलर को देखकर फैंस क्रेज हो गए हैं। फिल्म में रजनीकांत के लुक से लेकर अंदाज तक की फैन्स खूब तारीफ कर रहे हैं। ‘जेलर’ में एक बार फिर रजनीकांत का जादू उनके फैंस के सिर चढ़कर बोलेगा और यह बात फिल्म के ट्रेलर को देखकर कही जा सकती है। 

 

रजनीकांत फिल्म ‘जेलर’ में पुलिसवाले के रोल में हैं। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया और बाहुबली फेम की शिवगामी यानी राम्या कृष्णन भी है। पहले इस फिल्म का नाम पहले थलाइवर 169 रखा गया था, लेकिन मेकर्स ने बाद में इसे बदलकर ‘जेलर’ कर दिया। 

 

अगर हम ‘जेलर’ के ट्रेलर की बात करें तो, इसकी शुरूआत ताबड़तोड़ एक्शन और गोलियों की बौछार से होती है। कहानी एक ‘जेलर’ यानी रजनीकांत की है, जिनकी जेल में एक खतरनाक गिरोह का सरगना कैद है। उस गिरोह के लोग ‘जेलर’ (रजनीकांत) की जेल से सरगना को छुड़ाने के लिए खतरनाक साजिश रचते हैं। ‘जेलर’ मुथुवेलयानी रजनीकांत बेहद सख्त हैं और ईमानदार भी हैं। लेकिन उनका एक दूसरा रूप भी है, जो बहुत ही खौफनाक है और उसके बारे में पत्नी या घरवालों को कुछ पता नहीं है। 

 

ट्रेलर में एक सीन ऐसा भी है, जहां शरीफ से दिखने वाले मुथुवेल यानी रजनीकांत एकदम खूंखार अवतार में नजर आते हैं और गुंडे को तलवार से गोद देते हैं। उस सीन को देख एक्टर के इस ट्रांसफॉर्मेशन की तारीफ कर रहे हैं।

 

‘जेलर’ 10 अगस्त को रिलीज होगी। फिल्म में जैकी श्रॉफ, शिव राजकुमार और योगी बाबू हैं। फिल्म में राम्या कृष्णन, रजनीकांत की पत्नी के रोल में हैं। फिल्म में तमन्ना का आइटम सॉन्ग भी है ‘कावाला’, जो पिछले काफी दिनों से छाया हुआ है। ‘जेलर’ को अभी सिर्फ तमिल भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को नेल्सन ने डायरेक्ट किया और लिखा है।