29 views 4 secs 0 comments

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सदन में विपक्ष को जमकर सुनाया, कहा- धैर्य रखो और सुन लो, उत्तेजित मत हो

In Politics
August 10, 2023

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष को न तो देश की चिंता है और न पीएम के पद की चिंता है और न ही राष्ट्रपति के पद की चिंता है। इन्हें केवल अपने हैसियत की चिंता है। 20 साल हो गए मुझे इस सदन में रहते हुए। लेकिन मैंने ऐसा दृश्य कभी नहीं देखा। जिस तरह का शब्द पीएम मोदी के लिए इस्तेमाल किया गया है। इसके लिए इन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए। हैरानी की बात ये है कि सिंधिया जब सदन में बोल रहे थे, तब विपक्षी सांसदों ने सदन से वॉकआउट कर दिया।  

 

इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी दलों पर हमला किया। उन्होंने विपक्षी नेताओं के कहा कि धैर्य रखो और सुन लो, ज्यादा उत्तेजित नहीं हो। सिंधिया ने I.N.D.I.A पर तंज कसते हुए कहा कि यह घमंडिया समूह है। इसके साथ ही ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आम आदमी पार्टी पर भी हमला किया। सिंधिया ने कहा कि इन लोगों ने टूजी स्कैम में पीआईएल दायर की थी। आज हाथ के साथ हैं, ये लोक सत्ता के लिए आए हैं। 

 

सिंधिया ने कहा कि, उन्हें अपने अविश्वास प्रस्ताव पर स्वयं ही विश्वास नहीं है। सिंधिया ने कहा कि 2011 में जब 100 दिन से ज्यादा का वक्त तक नाकेबंदी चली तो उस समय के पीएम मनमोहन सिंह क्यों चुप थे। ये कैसी राजनीति है। जो इनकी अवसरवादी सोच है, उसका पर्दाफाश पूरे देश की जनता के सामने रखना चाहता हूं। जो नैतिकता, सिद्धांत की बात करते हैं, वो ऐसे दल के साथ गठजोड़ करते हैं जो सबसे भ्रष्ट रही है। सिंधिया ने कहा कि जिन्हें अविश्वास प्रस्ताव पर स्वयं ही विश्वास नहीं है। 

 

ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि मणिपुर के सांसद ने 1993 में बयान दिया था। राज्य सरकार बेबस हो गई है। इसके पास पैसे नहीं है। राज्य सरकार के पास सुरक्षाबलों के लिए हथियार खरीदने के भी पैसे नहीं थे। जिससे की वो उग्रवाद से लड़ सके। जरा सोचिए, मणिपुर भारत का हिस्सा है। ये पूरे देश पर असर डालेगा। शायद कांग्रेस के नेता को इन शब्दों को सुनना चाहिए था, कल यहां भाषण देने से पहले।