17 views 4 secs 0 comments

सिसोदिया ने कोर्ट से विधायक निधि से फंड जारी करने की मांगी थी अनुमति, कोर्ट से मिली अनुमति

In Blog
August 22, 2023

शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया एक बार फिर से चर्चा में हैं। जेल में रहते हुए पटपड़गंज से विधायक सिसोदिया ने कोर्ट से अपने क्षेत्र में विकास और जनता की समस्याओं को हल करने के लिए विधायक निधि से फंड जारी करने की इजाजत मांगी थी। कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए उनकी अर्जी को स्वीकार कर ली है। इससे मनीष सिसोदिया का विधायक निधि से फंड जारी करने का रास्ता साफ हो गया है। 

 

इसके बाद दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया की तारीफ में ट्वीट करते हुए लिखा कि, हम सबको मनीष सिसोदिया पर गर्व है। जेल में रहते हुए भी उन्हें अपने विधानसभा के लोगों की चिंता है। आज उन्होंने कोर्ट से अनुमति मांगी कि क्या वो अपने क्षेत्र के लोगों के विकास के लिए अपने MLA फंड से काम सैंक्शन कर सकते हैं ? जिसके बाद कोर्ट ने उन्हें अनुमति दे दी है।  

दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया शराब घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। वो पटपड़गंज से विधायक भी हैं। उन्होंने राउज एवेन्यू कोर्ट में अपने क्षेत्र के विकास के लिए विधायक निधि फंड जारी करने की इजाजत मांगी थी। सिसोदिया की इस अर्जी का सीबीआई ने भी विरोध नहीं किया। इस संबंध में सिसोदिया के वकील ने कहा कि इससे पहले भी कोर्ट की तरफ से मनीष सिसोदिया को विधायक निधि फंड से पैसा जारी करने की इजाजत दी जा चुकी है।