
जमुई, बिहार। बिहार के जमुई जिले से एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों पर गंभीर सवाल खड़े कर रही है। यहां एक महिला ने, जो पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की माँ है, अपने ही रिश्ते में भतीजे लगने वाले युवक से विवाह कर लिया है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी और चर्चा का माहौल है। दंपति ने अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर अपनी सुरक्षा की मांग की है।
यह मामला जमुई के टाउन थाना क्षेत्र के भाटचक गाँव का है। जानकारी के अनुसार, महिला की पहली शादी करीब सात साल पहले भाटचक निवासी सावन कुमार से हुई थी, जिससे उनके तीन बेटे भी हैं। लेकिन पिछले लगभग तीन सालों से महिला का अपने ही गोतिया (विस्तारित परिवार) के भतीजे दीपक कुमार के साथ प्रेम संबंध चल रहा था।
अपने रिश्ते को एक नाम देने के लिए, गुरुवार को दीपक ने एक साधारण झोपड़ी में महिला की मांग में सिंदूर भरकर उसे अपनी पत्नी बना लिया। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया।
वायरल हो रहे वीडियो में, दोनों यह कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि उन्होंने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है और उन पर किसी का कोई दबाव नहीं है। उन्होंने वीडियो में यह भी आशंका जताई है कि अगर भविष्य में उनके साथ कुछ भी गलत होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी लड़की के माता-पिता की होगी। यह मामला अब स्थानीय पुलिस और समाज दोनों के लिए एक जटिल स्थिति बन गया है।