19 views 15 secs 0 comments

विपक्ष पर पीएम मोदी का अबतक का सबसे बड़ा हमला, कहा- इंडियन मुजाहिद्दीन में भी ‘INDIA’

In Blog
July 25, 2023

साल 2024 के आम चुनाव से पहले देश की राजनीति में नहले पर दहले का दौर जारी है। विपक्षी दलों ने अपने गठबंधन का नया नाम I.N.D.I.A (इंडिया) देकर नई चाल चली तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडियन मुजाहिद्दीन, पीएफआई और ईस्ट इंडिया कंपनी का हवाला देकर करारा प्रहार किया। पीएम मोदी ने निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष बिल्कुल दिशाहीन है और उसके नाम बदल लेने से जनता झांसे में नहीं आने वाली। पीएम मोदी ने बीजेपी के संसदीय दल की बैठक के दौरान विपक्ष पर जोरदार हमला बोला। 

 

कांग्रेस और विपक्षी दल ये सोच रहे थे कि I.N.D.I.A. बनाकर उन्होंने एनडीए की धार को कुंद कर दिया है, लेकिन वे शायद गलतफहमी में थे। आज पीएम ने विपक्षी गठबंधन का नाम लेकर जिस तरह से आतंकी संगठन और ईस्ट इंडिया कंपनी की चर्चा की है, उससे साफ हो गया है कि 2024 का लोकसभा चुनाव किस दिशा में जाएगा। पर्सेप्शन और नैरेटिव की इस लड़ाई में लगातार बाजी पलटती दिखेगी।

 

मिशन 2024 के लिए सभी पार्टियां फूंक-फूंक कर कदम रख रही हैं। 18 जुलाई को विपक्षी दलों ने I.N.D.I.A. बनाकर पर्सेप्शन की लड़ाई में बीजेपी पर बढ़त बनाने की कोशिश की थी। तब ये कहा गया कि, अब तो भाजपा के लिए ‘इंडिया’ की आलोचना करना भी मुश्किल होगा। इसके लिए कांग्रेस ने पीएम मोदी का पुराना वीडियो भी ढूंढ लाई, जिसमें मोदी ‘Vote For India’ कहते सुने जाते हैं। लेकिन जैसे ही संसद का मॉनसून सत्र शुरू हुआ, तो मणिपुर के मुद्दे पर I.N.D.I.A. में शामिल पार्टियां एकजुट हो गई। 

 

दरअसल, मणिपुर में महिलाओं के साथ हुए अमानवीय व्यवहार का वीडियो सामने आने के बाद से विपक्ष संसद में इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के बयान की मांग पर अड़ा है। उधर, सत्ता पक्ष का कहना है कि वह मणिपुर समेत किसी भी मुद्दे पर चर्चा के परहेज नहीं कर रहा है, लेकिन विपक्ष को अपना अड़ियल रुख छोड़ना होगा। गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को लोकसभा में कहा कि सरकार भी चाहती है कि, मणिपुर की सच्चाई देश के सामने आए। इसलिए विभागीय मंत्री के रूप में चर्चा में भाग लेने के लिए तैयार है। 

 

हलांकि, विपक्ष की मांग है कि मणिपुर कांड पर संसद में चर्चा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना बयान देकर शुरू करें। सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच इसी रस्साकसी के कारण संसद के दोनों सदनों लोकसभा और राज्यसभा में कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है।