मोदी सरकार के खिलाफ लोकसभा में लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का आज आखिरी दिन है और विपक्ष के लगाए गए सभी आरोपों का जवाब आज खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देंगे। लोकसभा में पीएम मोदी आज शाम 4 बजे अपनी बात रखेंगे। लोकसभा में मणिपुर हिंसा समेत विपक्ष के द्वारा लगाए गए हर आरोपों पर वह अपनी बात रख सकते हैं। अविश्वास प्रस्ताव के इस फाइनल राउंड में प्रधानमंत्री क्या जवाब देंगे इस पर हर किसी की नजर है।
गुरुवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरूआत वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की। निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान विपक्ष पर हमला किया। उन्होंने कहा कि आज जब दुनिया की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही है, तब भारत संभला हुआ है और आगे बढ़ रहा है। निर्मला ने कहा कि पहली की सरकार के दौरान मिलेगा, होगा की बात होती थी। लेकिन अब लोग मिल गया और हो गया की बात करते हैं। आज गांव में सड़क, बिजली और पानी की पूरी व्यवस्था हो गई है, लोगों के बैंक खाते खुल रहे हैं और देश में विकास हो रहा है। आज विपक्ष का गठबंधन पूरी तरह फेल है और इसमें किसी तरह की कोई एकजुटता नहीं है।
मणिपुर हिंसा के बहाने विपक्ष ने मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है, जिसपर 8 अगस्त को चर्चा शुरू हुई। कांग्रेस के गौरव गोगोई ने इस चर्चा की शुरुआत की, जिसपर राहुल गांधी, अमित शाह ने भी अपनी बात रखी। कांग्रेस की ओर से बुधवार को राहुल गांधी ने करीब आधे घंटे का भाषण दिया, जिसमें उन्होंने सीधे प्रधानमंत्री पर गंभीर आरोप लगाए।
राहुल गांधी ने सवाल किया कि प्रधानमंत्री अबतक मणिपुर क्यों नहीं गए, क्यों पीएम मोदी वहां सेना का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इस दौरान राहुल गांधी ने भारत माता को लेकर कुछ टिप्पणी की थी, जिसे बाद में संसद की कार्यवाही से हटा दिया गया। गुरुवार को भी कांग्रेस की ओर से विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी अपनी बात रखेंगे और मोदी सरकार से सवाल करेंगे।
गृहमंत्री अमित शाह ने बुधवार को लोकसभा में लंबा भाषण दिया और विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव को निराधार बताते हुए कहा कि, देश की जनता मोदी जी के साथ है। विपक्ष सिर्फ अपनी ताकत टेस्ट करने के लिए इस प्रस्ताव को लेकर आया है। अमित शाह ने विस्तार से मणिपुर पर बात की, उन्होंने बताया कि जो भी हिंसा हुई है वह शर्मनाक है लेकिन उसपर राजनीतिक करना उससे से अधिक शर्मनाक है। शाह के निशाने पर राहुल गांधी भी थे। राहुल गांधी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के एक नेता की 13 बार फेल लॉन्चिंग हुई है और आज भी यही कोशिश हुई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शाम 4 बजे सदन में अपना जवाब देंगे, बकायदा इसके लिए जानकारी दी गई है। पीएम मणिपुर हिंसा के अलावा विपक्ष के द्वारा लगाए गए तमाम आरोपों का जवाब दे सकते हैं, इसके साथ ही दूसरे मुद्दों पर भी बात कर सकते हैं। पांच साल पहले भी जब प्रधानमंत्री मोदी ने अविश्वास प्रस्ताव पर बात की थी, तभी उन्होंने 2023 में अविश्वास प्रस्ताव आने की भविष्यवाणी की थी।
पीएम मोदी के भाषण के बाद ही सदन में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होगी, जिसमें मोदी सरकार आसानी से जीत दर्ज कर सकती है। लोकसभा के मौजूदा आंकड़ों को देखें तो एनडीए के पास 331 सांसद हैं, जबकि विपक्ष के पास (इंडिया गठबंधन) के 144 सांसद हैं। इसके अलावा करीब 70 सांसद ऐसे हैं जो अभी किसी भी गुट में नहीं हैं।