विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सांसदों ने दिया इस्तीफा, सीएम पद को लेकर हलचल तेज

विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सांसदों ने दिया इस्तीफा, सीएम पद को लेकर हलचल तेज

राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ से विधानसभा चुनाव जीतने वाले बीजेपी के सांसदों ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। इनमें मध्य प्रदेश के पांच सांसद हैं, जबकि राजस्थान और छत्तीसगढ़ के सांसदों ने भी इस्तीफा दे दिया है। इनके इस्तीफा देते ही इन प्रदेशों की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। इसके साथ ही भविष्य को लेकर अटकलें तेज हो गई है कि इनका क्या होगा। साथ ही पार्टी ने इन्हें भविष्य में क्या जिम्मेदारी देगी। 

मध्य प्रदेश से मुरैना के सांसद नरेंद्र सिंह तोमर, दामोह से सांसद प्रह्लाद सिंह पटेल, सीधी से सांसद रीति पाठक, होशंगाबाद सांसद राव उदय प्रताप सिंह और जबलपुर से सांसद राकेश सिंह का नाम शामिल है। वहीं सतना से सांसद गणेश सिंह और केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते एमपी में चुनाव हार गए थे। इसके साथ ही मध्य प्रदेश से इस्तीफा देने वाले पांच सांसदों में कई मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं। जिनमें नरेंद्र सिंह तोमर और प्रह्लाद सिंह पटेल के नाम की चर्चा जोरों पर है। लोकसभा से इस्तीफा के बाद अटकलें तेज हो गई है। 

अगर, राजस्थान की बात करें तो दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा और राज्यवर्धन सिंह राठौड़ है। छत्तीसगढ़ में अरुण साव और गोमती साय ने इस्तीफा दिया है। चुनाव के समय जब इनके नामों की घोषणा की गई थी तो कहा गया था कि, अपने-अपने राज्यों में यह सीएम पद के दावेदार हैं। इन तीनों राज्यों में बीजेपी को बहुमत मिली है। अब सरकार गठन को लेकर चर्चा तेज हो गई है। 

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के दावेदार के लिए सबसे अधिक दिया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ और बाबा बालकनाथ के नाम की चर्चा है। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस पर देर रात मीटिंग की है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम के चेहरे को लेकर चर्चा हुई थी। हलांकि पार्टी ने अभी तक यह संकेत नहीं दिए हैं कि मुख्यमंत्री कौन होगा। लेकिन इनके इस्तीफों से यह चर्चा अब तेज हो गई है। इन्हीं नामों में से कोई मुख्यमंत्री का चेहरा होगा।