DDA Flats Scheme 2024: नए साल की शुरुआत के साथ-साथ दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के फ्लैट्स के लिए आवेदन की शुरुआत भी हो गई है। नए साल में लोग बहुत सारे नए प्लान बनाते हैं। उन प्लान में घर खरीदने जैसा बड़ा सपना भी शामिल होता है। सभी की इच्छा होती है कि एक अपना एक घर जरुर हो और दिल्ली शहर में अपना घर होना एक बड़ी बात भी मानी जाती है। इसीलिए दिल्ली में दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी DDA ने नई हाउसिंग स्कीम की घोषणा की है। साल 2024 में DDA की ओर से 2000 लग्जरी फ्लैट्स के लिए आवेदन दिए जाने हैं। DDA की नई स्कीम में मध्यम वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक सभी की सहूलियत के हिसाब से फ्लैट्स रखे गए हैं। आईए आपको बताते हैं क्या होगी इन फ्लैट्स को खारीदने की प्रक्रिया और क्या होगी इन फ्लैट्स की कीमतें।
इस तारीख से शुरु होगा ई-ऑक्शन
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी के इन फ्लैट्स के लिए ई-ऑक्शन करने के लिए 5 जनवरी की तारीख निश्चित की गई है। इस ऑक्शन में जिन लोगों की सफल बोली नहीं लग पाएगी। उनके पैसे उन्हें 30 दिन के अंदर लौटा दिए जाएंगे। वहीं जो लोग सफलतापूर्वक नीलामी प्रक्रिया में आवेदन पूरा कर लेंगे उनकी जमा राशि को फ्लैट की पूरी रकम में शामिल कर लिया जाएगा। इसके साथ ही उन्हें 7 दिन के भीतर डिमांड लेटर जारी कर बिना ब्याज के पैसे जमा करने होंगे या फिर 90 दिनों के अंदर 10% ब्याज देकर अमाउंट जमा करना होगा।
तो इतनी होंगी कीमतें
दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी की नई स्कीम के तहत दिल्ली के अलग-अलग पाॅश इलाकों में अलग-अलग फ्लैट्स की नीलामी होनी है। आपको बता दें कि ये फ्लैट्स HIG, MIG और LIG फ्लैट्स हैं। ज्यादातर फ्लैट्स पाॅश इलाकों में हैं इसलिए इनकी कीमत भी ज़ाहिर तौर पर ज्यादा ही है। दिल्ली डेवलपमेंट अथॉरिटी यानी DDA की नई स्कीम ते तहत अधिक फ्लैट्स द्वारका 19B, द्वारका सेक्टर-14, लोक नायक पुरम में हैं। इनकी कीमत की बात की जाए तो न्यूनतम कीमत 1 करोड़ से लेकर अधिकतम कीमत ढ़ाई करोड रुपये तक रखी गई है। वहीं इन फ्लैट्स की बयाना राशि की बात की जाए तो वह भी कम नहीं है। 10 लाख से लेकर 20 लख रुपए तक की बयाना राशि तय की गई है।