IRCTC घोटाला मामले में मुश्किल में लालू परिवार, आज हो सकता है आरोप तय

IRCTC घोटाला मामले में मुश्किल में लालू परिवार, आज हो सकता है आरोप तय
IRCTC मामले में तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आज उनपर आरोप तय होने हैं। ऐसे में अगर IRCTC घोटाला मामले में सभी आरोपियों पर आरोप तय हो गए तो, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है।

दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में आज का दिन लालू परिवारा के लिए खास रहने वाला है। आईआरसीटीसी घोटाले और आय से अधिक संपत्ति मामले में सुनवाई के दौरान आरोप तय होने की उम्मीद है। सीबीआई की याचिका पर बहस हो रही है। जिसमें लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत 16 लोगों पर आरोप तय किए जाएंगे। माना जा रहा है कि यदि सीबीआई कोर्ट तेजस्वी यादव पर आरोप तय करती है तो तेजस्वी की मुश्किलें बढ़ सकती है। सीबीआई का कहना है कि उसके पास लालू परिवार के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। 

 

IRCTC मामले में तेजस्वी यादव और लालू यादव के परिवार की मुश्किलें बढ़ने वाली है। आज उनपर आरोप तय होने हैं। ऐसे में अगर IRCTC घोटाला मामले में सभी आरोपियों पर आरोप तय हो गए तो, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव की मुश्किलें बढ़ सकती है। आईआरसीटीसी घोटाले और आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने 6 करोड़ से अधिक की संपत्ति अटैच की है। सीबीआई ने इस मामले में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है। उनके साथ 16 अन्य लोगों के भी नाम है। जिसमें लालू परिवार के सदस्य और करीबी हैं। 

 

इस मामले की पिछली सुनवाई 7 अगस्त को हुई थी। इस दौरान दो आरोपियों पर आरोप तय किए गए थे। बहस के दौरान सीबीआई जज गीतांजलि गोयल ने इस मामले की सुनवाई के लिए 16 अगस्त की तारीख तय की थी। जिसपर आज सुनवाई होनी है। 

 

यह मामला साल 2004 का है। उस वक्त लालू यादव यूपीए की सरकार में रेलमंत्री थे। सीबीआई के अनुसार लालू परिवार की ओर से आईआरसीटीसी की ओर से संचालित होने वाले रेलवे के होटलों के संचालन और ठेके दिए जाने के एवज में लालू परिवार और उनके करीबियों ने जमीन अपने नाम करवाई है। इस मामले की जांच करते हुए सीबीआई पिछले साल से लगातार छापेमारी कर रही है। सीबीआई की मानें तो इस छापेमारी में उनके हाथ कई दस्तावेज हाथ लगे हैं। जिसके आधार पर नौकरी और ठेके दिए जाने के बदले जमीन लिखाने की पुष्टि होती है। हलांकि तेजस्वी यादव इन आरोपों से इनकार करते रहे हैं।