प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तेलंगाना में चुनावी रैलियों के बीच तिरुपति बालाजी मंदिर पहुंचकर भगवान वेंकटेश्वर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। चुनाव प्रचार से पहले पीएम मोदी ने दिन की शुरूआत तिरुपति बालाजी के दर्शन कर किए। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना में कई चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे।
तिरुपति बालाजी के मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एकदम अलग ही अंदाज में दिखे। वे काफी समय तक मंदिर में रुके और भगवान वेंकटेश्वर की पूजा की। भगवान वेंकटेश्वर की पूजा अर्चना के समय पीएम मोदी तिरुपति बालाजी की परंपरा के अनुसार कपड़े पहने और पूजा अर्चना की।
Om Namo Venkatesaya!
Some more glimpses from Tirumala. pic.twitter.com/WUaJ9cGMlH
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023
तेलंगाना विधानसभा चुनाव के लिए आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। तमाम राजनीतिक पार्टियां आज जोर- शोर के साथ चुनावी रैली को संबोधित करेगी। इसके बाद जनता की बारी होगी कि वो किसे तेलंगाना की सत्ता सौंपती है। आज प्रधानमंत्री मोदी भी तेलंगाना में कई चुनावी कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है। बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है, ताकि पार्टी चुनाव में अच्छा प्रदर्शन कर सके। बीजेपी यहां भी हिंदुत्व के एजेंडे के जरिए अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है। तेलंगाना में रैली करने से पहले पीएम मोदी ने तिरुमला में भगवान वेंकेटश्वर के दर्शन किए। इसे उनकी चुनावी रणनीति का ही हिस्सा माना जा रहा है।
At the Sri Venkateswara Swamy Temple in Tirumala, prayed for the good health, well-being and prosperity of 140 crore Indians. pic.twitter.com/lk68adpgwD
— Narendra Modi (@narendramodi) November 27, 2023
चुनाव प्रचार का शोर थमने से पहले पीएम मोदी ने सियासी माहौल भाजपामय बनाने के लिए मोर्चा संभाल लिया है। पीएम दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही शाम में हैदराबाद में रोड-शो करेंगे। माना जा रहा है कि ये पीएम मोदी के तिरुपति बालाजी दरबार से तेलंगाना को साधने की रणनीति है।