19 views 7 secs 0 comments

सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा आज, 12 बजे से शुरू होगी बहस

In Politics
August 08, 2023

लोकसभा में मंगलवार को विपक्ष के अविश्वास प्रस्ताव पर दोपहर 12 बजे बहस शुरु होगी। सरकार की ओर से बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे पहला वक्ता होंगे, जबकि विपक्ष की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी चर्चा की शुरुआत कर सकते हैं। सोमवार को ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता बहाल हुई है। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई, जिसमें आगे की रणनीति तय की गई।  

 

अविश्वास प्रस्ताव पर राहुल गांधी का भाषण दोपहर 12 बजे शुरू हो सकता है। बुधवार और गुरुवार को भी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसके बाद गुरुवार को ही शाम चार बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे। मोदी सरकार अपने कार्यकाल में पहली बार अविश्वास प्रस्ताव का सामना कर रही है। मणिपुर हिंसा के बीच 26 जुलाई को कांग्रेस नेता गौरव गोगोई ने केंद्र सरकार के खिलाफ लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था।  

 

लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान 2 दिनों में 12 घंटे का समय अलॉट किया गया है। बीजेपी को चर्चा के लिए 6 घंटे 41 मिनट मिले हैं तो वहीं कांग्रेस को एक घंटा 9 मिनट दिए गए हैं। इसके अलावा DMK-30 मिनट, TMC-30 मिनट, YSRCP-29 मिनट, SHIVSENA-24 मिनट, JDU-21 मिनट, BJD-16 मिनट, BSP-12 मिनट, BRS-12 मिनट, LJSP-8 मिनट।  

 

इसके साथ ही एनडीए के बाकि समर्थक दलों और इंडिपेंडेंट सांसदों को 17 मिनट दिए गए हैं, जिनमें AIADMK, आजसू, एमएनएफ, एनपीपी, एसकेएम जैसे दल हैं, वहीं समाजवादी पार्टी, एनसीपी, सीपीआई, टीडीपी, जेडीएस, शिरोमणि अकाली दल, आम आदमी पार्टी जैसे दलों को मिलाकर 52 मिनट का समय दिया गया है। 

 

अविश्वास प्रस्ताव पर बीजेपी की ओर से निशिकांत दुबे पहले वक्ता होंगे, इसके बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, निर्मला सीतारमण, ज्योतिरादित्य सिंधिया और राज्यवर्धन सिंह राठौर भी सदन में अपनी बात रखेंगे। वहीं बीजेपी की ओर से करीब 20 वक्ता अविश्वास प्रस्ताव पर पार्टी की तरफ से पक्ष रखेंगे। अविश्वास प्रस्ताव पर बहस शुरू होने से पहले पार्लियामेंट लाइब्रेरी बिल्डिंग में होने वाली बीजेपी की बैठक में पार्टी की ओर से रणनीति को अंतिम रूप दिया गया है।