लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान पहले दिन सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से जमकर शब्द बाण चले। विपक्ष ने सदन में मणिपुर मामले और महंगाई के साथ चीनी घुसपैठ का मुद्दा उठाया। वहीं, बीजेपी ने सरकार की उपलब्धियों से लेकर गरीब और विकास के कामों को गिनाया। ज्यादातर विपक्षी दलों के निशाने पर पीएम मोदी रहे। ऐसे में माना जा रहा है कि विपक्षी हमलों पर गृह मंत्री अमित शाह सदन में जवाब देंगे। शाह का जवाब कैसा होगा इसका संकेत दिल्ली सर्विस बिल के दौरान मिल चुका है। उन्होंने विपक्ष के एक-एक आरोप पर चुन-चुनकर निशाना साधा था।
दूसरी तरफ आज राहुल गांधी 12 बजे लोकसभा में चर्चा में भाग लेंगे। राहुल के बोलने के बाद अमित शाह अपनी बात रखेंगे। ऐसे में आज लोकसभा में असली मुकाबला देखने को मिलेगा। गृहमंत्री अमित शाह शाम 5 बजे बोलेंगे। जबकि केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी आज सदन में बोलेंगी। ऐसे में लोकसभा में जोरदार बहस का नजारा देखने को मिल सकता है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा और राज्यसभा में दिल्ली सर्विस बिल के दौरान विपक्ष के हमलों पर जमकर पलटवार किया था। पंडित जवाहर लाल नेहरू से लेकर भीमराव आंबेडकर और राजेंद्र प्रसाद का जिक्र कर उन्होंने कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन पर निशाना साधा था। सूत्रों की मानें तो आज शाम 5 बजे लोकसभा में अमित शाह विपक्ष के हमलों का जवाब दे सकते हैं।
क्योंकि कांग्रेस ने मणिपुर, चीन और महंगाई को लेकर केंद्र सरकार पर आरोपों की झड़ी लगा दी थी, ऐसे में माना जा रहा है कि अमित शाह के निशाने पर आज काग्रेस ही रहेगा। इससे पहले भी दिल्ली सर्विस बिल पर जब अमित शाह जवाब दे रहे थे तो उनके निशाने पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ही थी।