हरियाणा के नूंह में सोमवार को हुई हिंसा किस कदर बढ़ती चली गई इसे लेकर जांच लगातार हो रही है। लेकिन इस बीच राज्य के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने शोभा यात्रा के अयोजकों पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि आयोजकों ने स्थानीय प्रशासन को भीड़ को लेकर सही जानकारी नहीं दी थी, जिसके कारण हालात बिगड़ गए।
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि, दंगा फैलाने वाले किसी भी पार्टी या फिर किसी भी समुदाय से क्यों न हों बक्शे नहीं जाएंगे। अभी रात के बाद से हालात सामान्य है, केंद्र से अतिरिक्त सुरक्षा बल आ चुका है, इसके साथ ही हमारे पास कई इनपुट्स आए हैं। उन्होंने कहा कि यात्रा के आयोजकों ने भीड़ जुटाने को लेकर सही इनपुट प्रशासन को नहीं दिया था।
डिप्टी सीएम चौटाला ने कहा कि प्रदेश के लोगों से अमन-शांति बनाए रखने की अपील करता हूं। वहीं नूंह के एसपी ने कहा कि अभी तक कुल 44 एफआईआर हुई है, जिसमें केवल 22 नूंह में हुई है। 116 को गिरफ्तार किया गया है। वहीं नूंह में भड़की हिंसा को हरियाणा के मुख्यमंत्री ने साजिश करार दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी है। सीएम मनोहर लाल ने कहा कि इस हिंसा में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
वहीं हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने नूंह हिंसा को नियोजित बताया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि यह एक नियोजित हिंसा थी। हलांकि, उन्होंने ये भी कहा कि यह एक साजिश है या कुछ और इसे लेकर वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंचे हैं लेकिन हिंसा की जांच करेंगे और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है।
नूंह के बाद गुड़गांव में तनाव को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। जिले के हर थाने में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। शांति बनाए रखने के लिए गुड़गांव, मानेसर, पटौदी सहित अन्य एरिया में पीस कमिटी की बैठक की जाएंगी। हिंसा के दौरान जिन लोगों के वाहन फूंके गए या फिर दुकानों को नुकसान पहुंचाया गया है, उनके नुकसान का आकलन कर लिया गया है और सरकार को रिपोर्ट भेजी गई है। गुरुग्राम में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।