हरियाणा के नूंह में प्रसिद्ध नलहरेश्वर मंदिर के पास का फायरिंग की घटना का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें ये साफ दिख रहा है कि पहाड़ियों से श्रद्धालुओं पर फायरिंग की जा रही है। जलाभिषेक यात्रा नूंह के इसी नलहरेश्वर मंदिर से शुरू हुई थी। वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंदिर के बाहर पहाड़ियों के ऊपर से फायरिंग हो रही है। फायरिंग के समय लोग गाड़ियों के नीचे और मंदिर के अंदर छिपे हुए हैं।
31 जुलाई को नलहरेश्वर मंदिर के आसपास फायरिंग की गई थी। भयावह बयां करने वाला है ये वीडियो। दरअसल पहाड़ियों के बीच घिरे मंदिर पर पहाड़ियों के ऊपर से भीड़ ने फायरिंग की थी। आउटर कैंपस में मौजूद श्रद्धालुओं पर पहाड़ियों से फायरिंग की गई थी। जिसके बाद कोहराम मच गया। सोमवार का दिन होने के कारण मंदिर में सैंकड़ों श्रद्धालु थे। अचानक फायरिंग से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिसे जहां जगह मिला छिप गया। यहां तक की पुलिस वाले भी अपनी जान बचाकर छिपने को मजबूर हो गए।
कहा जा रहा है कि, नलहरेश्वर मंदिर में फायरिंग के लिए जो लोग आए थे वह सफेद रंग की गाड़ी में थे। इस गाड़ी का नंबर पंजाब का होने का दावा किया जा रहा है। लोगों को फायरिंग करते हुए धार्मिक नारे लगाए जा रहे थे। पुलिस भी मंदिर के आसपास मौजूद है लेकिन दंगाई थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
आपको बता दें कि, नूंह में जलाभिषेक यात्रा नलहरेश्वर मंदिर से ही शुरू हुई थी। मंदिर से यात्रा 500 मीटर भी नहीं गई थी कि इसी दौरान दंगाइयों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी। मंदिर पर फायरिंग के बाद हजारों की संख्या में श्रद्धालु फंस गए और मंदिर परिसर में ही शरण ली। कुछ श्रद्धालुओं की गाड़ियों को आग लगा दी गई। शाम में जब पैरामिलिट्री फोर्स आई, उसके बाद दंगा करने वाले वहां से भागे फिर लोग अपने घरों में जा सके।