25 views 2 secs 0 comments

नाराज बिरला नहीं पहुंचे लोकसभा के संचालन करने। क्या है नाराजगी? 

In Blog
August 02, 2023

संसद के मॉनसून सत्र की शुरुआत से ही विपक्ष मणिपुर मामले को लेकर सरकार पर हमलावर है। दूसरी तरफ, सत्ता पक्ष भी राजस्थान और छत्तीसगढ़ समेत सभी मामलों पर चर्चा करने की बात कह रहा है। इन सबके बीच न तो लोकसभा में कामकाज हो पा रहा है और न राज्यसभा में। लोकसभा स्पीकर ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के हंगामे और शोरगुल से नाराज होकर आज सदन की कार्यवाही का संचालन करने ही नहीं आए। यही नहीं, बिरला ने साफ कर दिया है कि जबतक सदस्यों का व्यवहार सदन की गरिमा के अनुसार नहीं होगा, वह लोकसभा की कार्यवाही का संचालन नहीं करेंगे।

 

बुधवार को जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई स्पीकर के आसन पर ओम बिरला नहीं दिखे। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सांसद फिर से वेल में आकर विरोध करना शुरू कर दिए। विरोध को देखते हुए पहले 2 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, बाद में इसे दिनभर के लिए स्थगित कर दिया गया। 

 

ऐसी खबरें हैं कि, ओम बिरला सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही पक्षों के आचरण से नाराज हैं। मंगलवार को सदन में दिल्ली सर्विस बिल पेश किया गया था। इस दौरान दोनों ही पक्षों ने जबर्दस्त हंगामा किया था। अध्यक्ष बिरला की नाराजगी की जानकारी पक्ष और विपक्ष दोनों को दे दी गई। बिरला ने कहा कि सदन की गरिमा उनके लिए सर्वोच्च है और सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। 

 

लोकसभा अध्यक्ष का कहना है कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के विपरीत है। मंगलवार को दिल्ली सर्विस विधेयक पेश किए जाने के दौरान विपक्षी सदस्यों के शोर-शराबे पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा था, पूरा देश देख रहा है, आप संसद में इस तरह का व्यवहार कर रहे हैं जो उचित नहीं है। बिरला ने कहा था, मैं आपको चर्चा के दौरान पर्याप्त मौका दूंगा।