20 views 0 secs 0 comments

बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बड़ी बैठक, 2024 की साझा रणनीति बनाने में जुटे 26 राजनीतिक दल

In Blog
July 18, 2023

साल 2024 के आम चुनाव को लेकर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में विपक्षी एकता की आज एक बड़ी बैठक हो रही है। इस बैठक में विपक्ष बीजेपी के विजय रथ को रोकने के लिए मंथन कर रहा है। बेंगलुरू में सोमवार को इस बैठक की शुरुआत एक इन्फॉर्मल डिनर के साथ हुई, मंगलवार को आगे की रणनीति पर चर्चा होने वाली है। विपक्षी नेताओं ने डिनर पर भी कई मसलों पर चर्चा की है। जिसमें कमेटी के गठन से लेकर गठबंधन के नाम और बड़ी रैली को लेकर चर्चा हुई है। 

सूत्रों की मानें तो इस बैठक में साझा रणनीति, चुनाव प्रचार और सीटों के समझौते पर सब कमेटी बनाने पर विचार किया गया है। हलांकि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर सुझाव देते हुए कहा कि, इसे सब कमेटी नहीं बल्कि ज्वाइंट कमेटी कहा जाए, जिसपर नीतीश कुमार ने चुटकी ली। 

इस बैठक में यूपीए की चेयरपर्सन सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे, शरद पवार, नीतीश कुमार, ममता बनर्जी, एमके स्टालिन, हेमंत सोरेन, उद्धव ठाकरे, अरविंद केजरीवाल, अखिलेश यादव जैसे तमाम सियासत के धुरंधर बेंगलुरू में जमा हुए। इस बैठक का एजेंडा है 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने की साझा रणनीति बनाना। मंगलवार को 26 दलों के नेता एक साथ बैठकर मिशन 2024 का प्लान बनाएंगे। यह बैठक बंद दरवाजे के पीछे होगी।  

सोमवार को यह बैठक बेंगलुरु के ताज वेस्ट एंड होटल में डिनर मीटिंग के साथ शुरू हुई। सूत्रों की मानें तो बेंगलुरु में विपक्षी दल कोई मोर्चा गठित करते हैं तो उसकी कमान सोनिया गांधी को दी जा सकती है। ऐसी चर्चा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को विपक्षी मोर्चे के संयोजक की भूमिका की जिम्मेदारी दी जा सकती है। 

सूत्रों की मानें तो, बेंगलुरु में जमा हुए विपक्षी दलों से मोर्चे का नाम सुझाने के लिए कहा गया है। साझा मोर्चे के नाम में India जरूर आना चाहिए, यह शर्त रखी गई है। विपक्ष ने टैगलाइन तय की है, संगठन में शक्ति है। साझा न्यूनतम कार्यक्रम को लेकर भी सुझाव मांगे गए हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो, राज्यों की सियासत को साझा मोर्चे से अलग रखा जाए। कांग्रेस अध्यक्षय मल्लिकार्जुन खरगे ने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि, समान विचारधारा वाले विपक्षी दल सामाजिक न्याय, समावेशी विकास और राष्ट्रीय कल्याण के एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करेंगे। हम भारत के लोग नफरत, विभाजन, आर्थिक असमानता और लूट की निरंकुश और जनविरोधी राजनीति से मुक्त करना चाहते हैं….यूनाइटेड वी स्टैंड, इस भारत के लिए। 

बेंगलुरु में विपक्ष की बैठक वाले दिन ही एनडीए के घटक दल की भी एक बैठक हो रही है। मंगल वार को नई दिल्ली में पीएम मोदी की अध्यक्षता में बैठक होने वाली है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा कि बीजेपी घबरा गई है, इसलिए उसने ये बैठक बुलाई है।