22 views 8 secs 0 comments

विपक्षी पार्टियों का संसद में हंगामा, आप सांसद संजय सिंह राज्यसभा से निष्कासित

In Blog
July 25, 2023

संसद के मॉनसून सत्र से निलंबित किए गए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह पूरी रात संसद परिसर में ही धरने पर बैठे रहे। उनके साथ विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. के कई सांसद और नेता भी मौजूद थे। महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने ही संजय सिंह ने अपना बिस्तर लगा लिया। आज सुबह जब सूर्योदय हो रहा था तो उन्होंने गांधी प्रतिमा के पास से अपनी एक तस्वीर ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, ‘हर रात की सुबह होती है। संसद का परिसर। बापू की प्रतिमा। मणिपुर को न्याय दो।’ 

 

आज सुबह धरनास्थल से ही संजय सिंह ने कहा, ‘कल पूरी रात हम लोग यहां गांधी प्रतिमा के सामने बैठे रहे। पूरा दिन बैठे रहे। हमारी एक ही मांग है प्रधानमंत्री से कि उन्हें मणिपुर की हिंसा पर जवाब देना होगा। देश का एक हिस्सा, जो हमारा बॉर्डर स्टेट है, ऐसे राज्य में अगर 80-90 दिनों से हिंसा चल रही है तो पीएम खामोश कैसे रह सकते हैं? केंद्रीय मंत्री, राज्य की मंत्री का घर जला दिया गया। बच्चों का कत्ल हो रहा है, महिलाओं के साथ गैंगरेप हो रहा है। सबसे ज्यादा शर्मसार करने वाली तस्वीर आई। महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराया जा रहा है। उसमें एक महिला का पति करगिल युद्ध में हिस्सा ले चुका है। आप कल्पना कीजिए कि सेना का रिटायर्ड सूबेदार कहता है कि मैंने करगिल युद्ध में हिस्सा लेकर देश की रक्षा कर ली लेकिन अपनी पत्नी की रक्षा नहीं कर पाया।’

 

संजय सिंह ने आधी रात को एक वीडियो संदेश जारी कर कहा, ‘मुझे संसद से सस्पेंड किया गया है और इसकी वजह सिर्फ इतनी थी कि मैंने प्रधानमंत्री जी से कहा कि आप मणिपुर की हिंसा पर आकर जवाब दीजिए। इस मांग को लेकर हम लोग तीन दिनों से 267 का नोटिस दे रहे थे। 24 तारीख को 27 लोगों ने 267 का नोटिस दिया था। मणिपुर से आए वीडियो हृदयविदारक, मन को विचलित करने वाले हैं।’

 

आपको बता दें कि, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह को राज्यसभा से पूरे मॉनसून सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया है। सदन की करवाई के दौरान आप सांसद संजय सिंह चेयरमैन की कुर्सी के पास जाकर जोर-जोर से मणिपुर मामले को लेकर पीएम मोदी के सदन में बयान देने को लेकर चिल्लाने लगे, जिसपर सभापति जगदीप धनकड़ ने उन्हें अपनी सीट पर बैठने का आदेश दिया। जब कुछ देर बाद भी संजय सिंह अपनी सीट पर नहीं बैठे तो नेता प्रतिपक्ष पीयूष गोयल ने कहा कि संजय सिंह की इस तरह की हरकत सही नहीं है, ये सदन के नियमों के खिलाफ है।