19 views 1 sec 0 comments

संसद में राहुल गांधी ने केंद्र की सरकार पर सीधा बोला हमला, कहा- इन्होंने मणिपुर में देश की हत्या की है।

In Blog
August 09, 2023

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज लोकसभा में केंद्र की सरकार पर सीधा हमला बोला। अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, बीजेपी ने मणिपुर में देश की हत्या की है। राहुल ने कहा, आप देशद्रोही हो! आपने मणिपुर में भारत की हत्या की है। राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरूआत अडानी के मुद्दे से की और कहा कि पीएम मोदी सिर्फ दो लोगों की बात सुनते हैं। राहुल ने रावण के अहंकार का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि, आप पूरे देश में केरोसीन भेज रहे हो…मणिपुर में केरोसीन भेजी, चिंगारी से आग लगा दी, अब हरियाणा में आप कर रहे हो, पूरे देश में आग लगाना चाहते हो। राहुल के इस भाषण के दौरान काफी हंगामा हुआ। बीजेपी सांसदों ने राहुल से माफी मांगने को कहा। 

 

लोकसभा में राहुल गांधी ने कहा कि, मैं मणिपुर के कैंपों में गया। वहां एक महिला से पूछा कि, तुम्हारे साथ क्या हुआ? उसको वह मंजर याद आ गया, वह दर्द बर्दाश्त नहीं कर पाई और मेरे सामने ही धड़ाम से गिर गई। 

 

दरअसल, जैसे ही राहुल गांधी ने कहा कि, मणिपुर में इन्होंने हिंदुस्तान की हत्या की है। इनकी राजनीति ने मणिपुर को नहीं, हिंदुस्तान को मारा है। हिंदुस्तान का कत्ल किया है…इतना सुनते हीं केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें टोका। रिजिजू ने कहा कि, राहुल गांधी ने आज सदन में जो बातें कही है, बहुत गंभीर बात की है। मैं उनसे एक सवाल पूछना चाहता हूं कि 7 दशक से ज्यादा शासन कांग्रेस पार्टी का रहा…राहुल को माफी मांगनी चाहिए। 

 

इससे पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, अध्यक्ष महोदय सबसे पहले मैं आपको मुझे लोकसभा के सांसद के रूप में बहाल करने के लिए धन्यवाद करना चाहता हूं। जब मैंने पिछले बार बात की थी तो शायद मैंने आपको परेशानी दी थी क्योंकि मैंने अडानी पर ध्यान केंद्रित किया था, शायद आपके वरिष्ठ नेता को दुख हुआ होगा। उस दर्द का असर आप पर भी हुआ होगा। इसके लिए मैं आपसे माफी मांगता हूं लेकिन मैंने सच बोला। आज बीजेपी के मेरे दोस्तों को डरने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज मेरा भाषण अडानी पर केंद्रित नहीं है।