21 views 3 secs 0 comments

‘बीजेपी को वोट देने वाले राक्षस’ रणदीप सुरजेवाला के बयान पर भड़की बीजेपी  

In Politics
August 14, 2023

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला के एक बयान पर बवाल मचा हुआ है। दरअसल, हरियाणा के कैथल में एक रैली को संबोधित करते हुए रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि बीजेपी को वोट देने वाले राक्षण प्रवृति के लोग होते हैं। सुरजेवाला के इस बयान के बाद बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस और रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं। 

 

कैथल में हुई रैली में रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा-जजपा के राक्षसों, तुम लोग राक्षस हो। भाजपा को जो वोट देता है और उनका जो समर्थक है, राक्षस प्रवृति का है। मैं महाभारत की धरती से श्राप देता हूं। सुरजेवाला का ये बयान चर्चा का विषय बना हुआ है और बीजेपी के नेता इस पर बयानबाजी कर रहे हैं। 

 

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने ट्वीट कर लिखा है कि बार-बार शहजादे को लॉन्च करने वाली कांग्रेस पार्टी अब जनता को गाली दे रही है। रणदीप सुरजेवाला को सुनिए, ये कह रहे हैं कि भाजपा को वोट देने वाली, सपोर्ट करने वाली जनता राक्षस है। एक तरफ मोदीजी हैं, जिनके लिए जनता ही जनार्दन का स्वरूप है और दूसरी ओर कांग्रेस है जो जनता को राक्षस का रूप मान रही है। 

 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कांग्रेस सांसद सुरजेवाला के बयान पर सवाल खड़े किए। शिवराज सिंह ने कहा कि सोनिया राहुल आप क्या सब जनता को राक्षस मानते हैं, हम तो इन्हें भागवान मानते हैं। आप जनता को राक्षस ही नहीं स्वयं को भगवान कह रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि सुरजेवाला अफजल गुरू को तो जी करते हैं, वो आज भारत के लोगों को गाली दे रहे है। कांग्रेस लोकतंत्र की हत्या, भारत माता की हत्या की बात करती है और अब जनता को राक्षस प्रवृति का बता रही है। 

 

दरअसल हरियाणा में इन दिनों चुनावी माहौल चल रहा है। अगले साल राज्य में विधानसभा के चुनाव होने हैं और उससे पहले राजनीतिक दलों का प्रचार अभी से शुरू हो गया है। नूंह में हाल ही में हिंसा के बाद से पहले ही खट्टर सरकार बैकफुट पर है, दूसरी ओर विपक्ष के हमले से भी उसकी चिंता बढ़ी है।