21 views 1 sec 0 comments

पुणे में 14 सितंबर को जुटेंगे बीजेपी, RSS के दिग्गज, बनेगी बीजेपी की चुनावी रणनीति?

In Politics
September 04, 2023

बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति बनाने में जुटी हुई है। इस बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की कोऑर्डिनेशन की बैठक इसी महीने पुणे में होने जा रही है। ये बैठक 14 से 16 सितंबर तक 3 दिनों तक पुणे में होगी। इस बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। पार्टी अध्यक्ष के अलावा बीजेपी संगठन मंत्री बीएल संतोष, सह संगठन मंत्री वी सतीश और महासचिव सुनील बंसल भी बैठक में शामिल होंगे। 

इस बैठक में 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव और 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले ये संघ की आखिरी समन्वय बैठक है। माना जा रहा है कि, देश के मौजूदा राजनीतिक मुद्दों और उसे लेकर आगे की रणनीतिक व सामाजिक स्थिति पर भी संघ की इस बैठक में चर्चा की जाएगी। बीजेपी समेत आरएसएस से जुड़े 36 संगठन के प्रमुख और संगठन मंत्री भी इस बैठक में शामिल होंगे। 

आगामी चुनाव से पूर्व आरएसएस की इस समन्यवय बैठक में केंद्र सरकार और बीजेपी संगठन से जुड़े विभिन्न मसलों और मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है। इस बैठक के लिए संघ के सभी वरिष्ठ अधिकारियों का जमावड़ा पुणे में होगा। संघ की अखिल भारतीय स्तर की बैठक साल में एक बार आयोजित होती है। 

इस बैठक में सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत, सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले समेत संघ के सभी पांचों सह सरकार्यवाहक और दूसरे पदाधिकारी मौजूद रहेंगे। इस बैठक में वर्तमान राष्ट्रीय परिदृश्य के साथ-साथ सामाजिक समरसता, पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सेवा कार्य, सामाजिक, आर्थिक और राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े विभिन्न विषयों पर व्यापक विचार-विमर्श किया जाएगा। सामाजिक परिवर्तन के विभिन्न क्षेत्रों में करने योग्य कामों पर भी चर्चा होगी। पिछले वर्ष ये बैठक छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयोजित हुई थी।