ऑस्कर अवॉर्ड 2024; ओपेनहाइमर और पुअर थिंग्स का रहा दबदबा

Oscar Award 2024; Oppenheimer and Poor Things dominated

एंटरटेनमेंट की दुनिया में जो भी सितारे काम कर रहे है जीवन में सबकी एक तम्मना होती है की वो अपने कलाकारी के जीवन में एक बात अकादमी पुरस्कार जरूर जीत सके। ऑस्कर अवॉर्ड का 96वा संस्करण कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस स्तिथ डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया गया। जिसका प्रसारण भारत में 11 मार्च की सुबह 4 बजे से डिजनी प्लस होटस्टार पर हुआ। फिल्मी दुनिया के इस सबसे बड़े अवॉर्ड समारोह में बोहोत नई फिल्मों का बोलबाला देखने को मिला। आइए इस खबर की मदद से जानते है किसके नाम रहा कोनसा अवॉर्ड।

ऑस्कर समारोह में पुअर थिंग्स और ओपेनहाइमर का जलवा देखने को मिला है। जहां एक तरफ क्रिस्टोफर नोलन की फिल्म को 13 वही दूसरी तरफ पुअर थिंग्स को कुल 11 कैटेगरी में नामांकित किया गया, जिसमें से इन्होंने कई अवॉर्ड अपने नाम कर लिए। 

एडॉप्टेड स्क्रीनप्ले के लिए फिल्म ‘अमेरिकन फिक्शन’ से कॉर्ड जेफरसन को ऑस्कर अवॉर्ड मिला है। फिल्म ने बार्बी,ओपेनहाइमर, पूअर थिंग्स और द जोन ऑफ इंट्रेस्ट जैसे प्रसिद्ध फिल्मों को पीछे छोड़ यह अवॉर्ड अपने नाम किया। वहीं, ‘एनाटॉमी ऑफ ए फॉल’ के लिए बेस्ट ऑरिजनल स्क्रीनप्ले का अवॉर्ड जस्टिन ट्रीट को दिया गया। बेस्ट एनिमेटेड पिक्चर में ‘द बॉय एंड द हेरॉन’ ने बाजी मारी। इसके अलावा बेस्ट एनिमेटिड शॉर्ट फिल्म की कैटेगरी में ‘वॉर इज ऑवर’ ने अवॉर्ड जीता।

ओपेनहाइमर के लिए रॉबर्ट डाउनी जूनियर को सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का अवॉर्ड मिला।वहीं, डा’वाइन जॉय रैंडोल्फ को द होल्डओवर्स’ के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला है। इस कैटेगरी में उनका मुकाबला स्टर्लिंग के. ब्राउन – अमेरिकन फिक्शन, रॉबर्ट डी नीरो – किलर्स ऑफ द फ्लावर मून, रयान गोसलिंग – बार्बी और मार्क रफालो – पुअर थिंग्स से था। 

निशा पाहुजा की डॉक्यूमेंट्री टू किल ए टाइगर रेस में पीछे रह गई। ’20 डेज इन मारियुपोल’ को बेस्ट डाक्यूमेंट्री का अवॉर्ड मिला। सिनेमैटोग्राफी और ओरिजनल स्कोर के लिए ओपेनहाइमर ने अवॉर्ड जीते। वहीं, बार्बी को ओरिजनल सॉन्ग के लिए पुरस्कार दिया गया।

अवॉर्डविजेता
बेस्ट पिक्चरओपेनहाइमर  
बेस्ट डायरेक्टरक्रिस्टोफर नोलन – ओपेनहाइमर  
बेस्ट एक्टरकिलियन मर्फी – ओपेनहाइमर
बेस्ट एक्ट्रेसएम्मा स्टोन – पुअर थिंग्स 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टररॉबर्ट डाउनी जूनियर – ओपेनहाइमर
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेसदा’वाइन जॉय रैंडोल्फ – द होल्डओवर्स
बेस्ट साउंडद जोन ऑफ इंटरेस्ट
बेस्ट सिनेमेटोग्राफीओपेनहाइमर: होयते वान होयटेमा
बेस्ट एडिटिंगओपेनहाइमर
बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग“बार्बी” से वॉट वॉस आई मेड फॉर
/ Published posts: 70

At The India Saga, we are committed to providing quality, informative, engaging, and thought-provoking content. We cover many topics, including lifestyle, politics, nation, crime, entertainment, and more.