18 views 3 secs 0 comments

अपने कार्यकाल के अंतिम दिन इमरान पर जमकर बरसे शहबाज खान, मित्र देशों से रिश्ते खराब करने का लगाया आरोप 

In World News
August 10, 2023

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सरकार के कार्यकाल खत्म होने पर विदाई भाषण दिया। इस दौरान शहबाज पूर्व पीएम इमरान खान पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि इमरान खान के कारण मित्र देशों से संबंध खराब हुए। दरअसल बुधवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अपनी सरकार के 16 महीने के शासन के दौरान पिछली सरकार की लापरवाही और विफलताओं को लेकर बोल रहे थे। 

 

प्रधानमंत्री शरबाज शरीफ ने इमरान खान की सरकार पर जमकर निशाना साधा और पाकिस्तान के मित्र देशों के साथ रिश्ते खराब करने का आरोप लगाया। शरीफ 13 दलों की गठबंधन सरकार का नेतृत्व कर रहे थे और बुधवार को संसद का कार्यकाल समाप्त होने पर विदाई भाषण दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 16 महीने का कार्यकाल मेरे जीवन का सबसे कठिन परीक्षा भरा रहा। 

 

संसद के निचले सदन नेशनल असेंबली में अपने विदाई भाषण में शरीफ ने कहा कि, मुझे अपने 38 साल के लंबे राजनीतिक करियर में पहले कभी इतने कठिन दौर से गुजरना नहीं पड़ा। क्योंकि देश गंभीर आर्थिक संकट में फंसा था, तेल की कीमतें ऊंचाई छू रही थी और राजनीतिक अराजकता की स्थिति थी। उन्होंने इमरान खान के नेतृत्व वाली पूर्ववर्ती सरकार पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

 

दरअसल, क्रिकेटर से नेता बनें इमरान खान को पिछले साल अविश्वास मत के जरिए सत्ता से हटाए गए थे। उसके बाद शरीफ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनें। शरीफ ने खान के नेतृत्व वाली पिछली सरकार पर  भारी कर्ज लेने और दुनिया के सामने सिर झुकाने का आरोप लगाया। 

 

शरीफ ने देश में आतंकवाद को लेकर भी खान की सरकार पर निशाना साधा और कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री ने उन्हें (आतंवादियों) पाकिस्तान में आने और बसने के लिए आमंत्रित किया था। यह कदम उल्टा पड़ गया क्योंकि आतंकवाद फिर से सिर उठाने लगा और स्वात तथा उसके बाहर तबाही मचा रहा है। वहीं कार्यवाहक प्रधानमंत्री को लेकर भी शरीफ ने कहा कि किसी तरह का कोई गतिरोध नहीं है। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राजा रियाज से अंतरिम प्रधानमंत्री को लेकर चर्चा करेंगे।