‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ हुया रिलीज़

'कराची टू नोएडा' का थीम सॉन्ग 'चल पड़े हैं हम' हुया रिलीज़

पाकिस्तान की सीमा हैदर और उसके पती सचिन आए दिन चर्चा में रहते हैं। सीमा हैदर और उनके पति सचिन की लव स्टोरी पर बन रही फिल्म ‘कराची टू नोएडा’ का थीम सॉन्ग रविवार यानि 20 अगस्त को रिलीज हो गया है। कराची टू नोएडा फिल्म का थीम सॉन्ग ‘चल पड़े हैं हम’ 500 से अधिक म्यूजिक प्लेटफार्म पे रिलीज हुआ है और यह सॉन्ग विंक, एप्पल म्यूजिक, गाना डॉट कॉम, सावन, स्पोटिफाई पे धूम मचा रहा है। कुछ ही समय में लाखों लोगों ने यह गाना सुना है। यह सॉन्ग दिल्ली के संस्कार भारतीय ऑडिटोरियम में लॉन्च हुआ है।

खबरो के मुताबिक इस गाने की रिलीज से पहले छत्रपति शिवाजी महाराज और भारत माता की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके दीप प्रज्जवलन किया गया। वहीं फिल्म के प्रोड्यूसर अमित जानी ने इस दौरान शिवाजी महाराज का जयकारा लगाया। आपको बता दें कि, इस दौरान फिल्म के डायरेक्टर जयंत सिन्हा, भारत सिंह, सिंगर प्रीती सरोज, एक्ट्रेस फरहीन फलक सहित पूरी टीम मौजूद रही।

मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक सीमा हैदर पर बन रही फिल्म के लिए देश भर से आए सैकड़ों थिएटर कलाकरो का ऑडिशन हुआ. गुलाम हैदर, सचिन मीणा के रोल के लिए ऑडिशन हुआ. वहीं अब 27 अगस्त को फिल्म प्रोड्यूसर अमित जानी मुंबई जाएंगे. महाराष्ट्र नव निर्माण (मनसे) की धमकियों के बावजूद सीमा हैदर पर फिल्म बनाने पर अमित जानी अडिग हैं.

हाल ही इस फिल्म के थीम सॉन्ग का पोस्टर लॉन्च किया गया था और अब बहुत जल्द ही इस फिल्म का टीजर भी जारी होगा। इस फिल्म का लोग काफी बेसबरी से इंतजार कर रहे हैं। लोगों के ये जानने की बडी उत्सुकता है कि क्या यह प्रेम कहानी है या इसके पीछे कोई आईएसआई का षड्यंत्र है। इस फिल्म में सीमा हैदर का किरदार मॉडल फरहीन फलक निभाएंगीं। इससे पहले फरहीन सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है में पाकिस्तान की एंकर के रूप में नजर आ चुकी हैं।

/ Published posts: 51

Arsh Verma is an accomplished journalist with a passion for unraveling the complexities of the political landscape. With a keen eye for detail and a dedication to unbiased reporting, Arsh covers all beats but specializes in political journalism. Known for insightful analysis and comprehensive coverage, Arsh fearlessly investigates and presents the stories that shape our nation. Their commitment to delivering accurate and balanced news has earned them a reputation for journalistic integrity. With a deep understanding of the intricacies of political affairs, Arsh brings a unique perspective to their reporting, ensuring readers receive a comprehensive understanding of the issues at hand.

Twitter