दक्षिण अफ्रिका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन में शिरकत करने गए पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच संक्षिप्त बातचीत हुई है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बात करते हुए जा रहे हैं। इस वीडियो में शी जिनपिंग पीएम मोदी की तरफ देख रहे हैं। पीएम मोदी जिनपिंग को हाथ के इशारों से कुछ कहते दिख रहे हैं। जिसके बाद ये चर्चा शुरू हो गई कि, क्या पीएम मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच कुछ बात हुई।
पिछले साल नवंबर में भी इंडोनेशिया की राजधानी बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन में रात्रिभोज के दौरान दोनों नेताओं के बीच कुछ इसी तरह की बातचीत हुई थी। ऐसे में जब दक्षिण अफ्रीका में मोदी और शी जिनपिंग के बीच मुलाकात हुई तो लोग यह जानता चाहते हैं कि दोनों नेताओं में क्या बात हुई। क्योंकि मई 2020 में भारत और चीन के सैनिकों के बीच झड़प के बाद से दोनों देशों के संबंध तनावपूर्ण चल रहे हैं। चीन कई इलाकों में अड़ा हुआ। तीन साल से राजनयिक और सैन्य स्तर पर चर्चा हो रही है लेकिन समस्या जस की तस है। कई क्षेत्रों से दोनों देश अपने सैनिक पीछे हटा चुके हैं लेकिन पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक पर बात नहीं बनी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अनसुलझे मुद्दों को लेकर भारत की चिंताओं से अवगत कराया। मोदी ने शिखर सम्मेलन से इतर जिनपिंग से यह बातचीत की। इसकी जानकारी विदेश सचिव विनय मोहन क्वात्रा ने दी। उन्होंने बताया कि, पीएम ने साफ कहा कि बॉर्डर पर शांति बनाए रखना और LAC का सम्मान भारत- चीन संबंधों को सामान्य बनाने के लिए आवश्यक है।
मोदी और शी जिनपिंग के बीच द्विपक्षीय बैठक की संभावना को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी। हलांकि विदेश सचिव ने मोदी और शी की मुलाकात को द्विपक्षीय बातचीत नहीं कहा। लेकिन उन्होंने ये जरूर कहा कि दोनों नेताओं की बातचीत हुई है। मोदी- शी की मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान आया। इसमें बातचीत को सकारात्मक और रचनात्मक बताया गया है। ये कहा गया कि दोनों पक्ष बाकी मुद्दों को जल्द से जल्द हल करने पर सहमत हुए हैं।