19 views 4 secs 0 comments

योगी आदित्यनाथ का बड़ा बयान, ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो होगा विवाद

In Blog
July 31, 2023

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी के मुद्दे पर एक बड़ा बयान दिया है। इस मुद्दे पर लगभग चुप दिखने वाले योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को मस्जिद मामने से ही इनकार कर दिया है। अब इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस मुद्दे पर विवाद गहराना तय है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मामले पर दो टूक में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, सरकार के तरफ से ज्ञानवापी के विवाद का हल निकालने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा, हम समाधान चाहते हैं। 

 

सीएम योगी ने ज्ञानवापी को लेकर कहा कि अंदर देव प्रतिमाएं है। यह प्रतिमा हिंदुओं ने नहीं रखी है। उन्होंने पूछा कि ज्ञानवापी अगर मस्जिद है तो वहां त्रिशूल क्या कर रहा था। अगर ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे को विवाद होगा ही। उन्होंने कहा कि, मुस्लिम समाज से गलती हुई है, इसके समाधान के लिए मुस्लिम समाज को आगे आना चाहिए। 

 

दरअसल, ज्ञानवापी पर ASI के सर्वे पर सीएम योगी की पहली बार ऐसी प्रतिक्रिया आई है। दरअसल, वाराणसी जिला कोर्ट की ओर से ज्ञानवापी परिसर के विवादित वजूखाने वाले हिस्से को छोड़कर तमाम इलाकों का ASI सर्वेक्षण का आदेश दिया था। इस आदेश के खिलाफ मस्जिद कमिटी की ओर से सुप्रीम कोर्ट में अपील की गई। सुप्रीम कोर्ट ने सर्वे को रोकते हुए हाईकोर्ट को मामला ट्रांसफर कर दिया। अब हाईकोर्ट ने सुनवाई पूरी कर ली है।  

 

इस मामले पर ASI सर्वे का फैसला आने वाला है। जिसके कारण राजनीति गरमाई हुई है। इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने भी बौद्ध मंदिरों को तोड़कर हिंदू मंदिर बनाने का बयान दे चुके हैं। अब योगी आदित्यनाथ ने बड़ा बयान दे दिया है। उन्होंने कहा कि ज्ञानवापी को अगर मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा ही। गलती मुस्लिम पक्ष के तरफ से हुई है तो उनकी तरफ से प्रस्ताव आना चाहिए। 

 

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी को लेकर दावा किया है। उन्होंने कहा कि, ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर गवाही दे रही है। हमें वहां की स्थिति को दिखा रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि, हमलोगों ने वहां त्रिशूल नहीं रखा है। ऐतिहासिक गलती हुई है। इसलिए इसे मस्जिद कहना गलत होगा। इस गलती पर मुस्लिम समाज की ओर से प्रस्ताव आना है। इसे मस्जिद करने पर विवाद होगा। योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि, मस्जिद के भीतर ज्योतिर्लिंग है, देव प्रतिमाएं हैं। सरकार इसका समाधान चाहती है। 3 अगस्त को ज्ञानवापी के ASI सर्वे केस में इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले के पहले सीएम योगी आदित्यनाथ के बयान को काफी अहम माना जा रहा है।