इजरायल हमास युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे ऋषि सुनक, नेतन्याहू से की मुलाकात

इजरायल हमास युद्ध के बीच तेल अवीव पहुंचे ऋषि सुनक, नेतन्याहू से की मुलाकात

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक दो दिनों की यात्रा पर इजरायल में हैं। ऋषि सुनक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के बाद युद्ध ग्रस्त क्षेत्र का दौरा करने वाले विश्व के दूसरे नेता हैं। वह तेल अवीव में अपने इजरायली समकक्ष बेंजामिन नेतन्याहू के साथ बातचीत की। बाइडन से अलग सुनक, क्षेत्र की बाकी प्रमुख देशों का दौरा भी करने वाले हैं।

पिछले 13 दिन से जारी हमास-इजराइल युद्ध में मरने वालों की संख्या गुरुवार को पांच हजार के करीब पहुंच गई। जबकि हजारों अन्य घायल और विस्थापित हुए हैं। संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गुरुवार की सुबह तक इज़राइल में मरने वालों की संख्या 1,400 थी, जिसमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। इजरायली क्षेत्र में फिलिस्तीनी सशस्त्र समूहों ने आबादी वाले इलाकों की ओर अंधाधुंध रॉकेट दागे थे। घायलों की संख्या बढ़कर 4,562 हो गई। 

ओसीएचए के अनुसार, 2005 में कार्यालय द्वारा हताहतों की संख्या दर्ज करना शुरू करने के बाद से 7 अक्‍टूबर के हमले के पहले तक इज़राइल में कुल 400 लोग हमास के हमलों में मारे गये थे। वहीं ताजा हमले में उसकी तुलना में करीब तीन गुणा इजरायली आबादी 13 दिन में संघर्ष में जान गंवा चुकी है। इसके अलावा गाजा में कम से कम 199 लोगों को बंदी बनाकर रखा गया है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने गुरुवार को दोहराया कि, ब्रिटेन संकट की इस घड़ी में इजरायल के साथ खड़ा है। उन्होंने 7 अक्टूबर को यहूदी राष्ट्र पर हमास के हमले को आतंकवाद का भयावह कृत्य करार दिया। पीएम सुनक ने तेल अवीव में हवाईअड्डे के बाहर पत्रकारों को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की। मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की यात्रा के बाद वह युद्धग्रस्त देश का दौरा करने वाले विश्व के दूसरे नेता हैं। 

बीबीसी ने सुनक के हवाले से कहा, मैं बाद में प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठकों को लेकर बहुत उत्सुक हूं और मुझे पूरी उम्मीद है कि वे उपयोगी बैठकें होंगी।” पीएम सुनक ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ”मैं इज़रायल में हूं, एक राष्ट्र शोक में है। मैं आपके साथ शोक मनाता हूं और आतंकवाद जैसी बुराई के खिलाफ आपके साथ खड़ा हूं। आज, और हमेशा।