दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, हमास को बताया आधुनिक युग का रावण

दिल्ली में इजरायल के राजदूत से मिलीं अभिनेत्री कंगना रनौत, हमास को बताया आधुनिक युग का रावण

इजरायल और हमास युद्ध के बीच बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री कंगना रनौत ने दिल्ली स्थित इजरायली दूतावास पहुंचकर इजरायल के राजदूत नाओर गिलोन से मुलाकात की। कंगना ने मुलाकात के बाद सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, ‘आज पूरी दुनिया, खासकर इजरायल और भारत आतंकवाद के ख‍िलाफ अपनी जंग लड़ रहे हैं। कल जब मैं रावण दहन करने दिल्ली पहुंची, तो मुझे लगा कि इजरायल एंबेसी आकर उन लोगों से मिलना चाहिए जो आज के आधुनिक रावण हमास जैसे आतंकवादियों को परास्त कर रहे हैं।

फिल्‍म ‘तेजस’ के प्रमोशन के सिलसिले में व्यस्त कंगना यहां इजरायल को युद्ध में अपना समर्थन देने के लिए पहुंचीं। एक्‍ट्रेस ने इसके बाद सोशल मीडिया पर पोस्‍ट कर हमास को ‘आधुनिक रावण’ बताया और कहा कि यह असुर जल्‍द ही परास्‍त होगा। कंगना ने अपने पोस्‍ट में लिखा, ‘जिस तरह से छोटे बच्चों को, महिलाओं को निशाना बनाया जा रहा है, ये दिल को झकझोर देने वाला है। मुझे पूरी उम्मीद हैं आंतकवाद के ख‍िलाफ इस युद्ध में इजरायल विजयी होगा।’ कंगना ने बताया कि दूतावास में उन्‍होंने अपनी आने वाली फ‍िल्म ‘तेजस’ और भारत के आत्मनिर्भर लड़ाकू विमान तेजस के बारे में भी चर्चा की। 

बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना का इजरायल को समर्थन नया नहीं है। इससे पहले भी कंगना ने हमास के खिलाफ जमकर पोस्ट किया था। तब कंगना ने लिखा था, ‘यह संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर इजरायली महिलाओं की तस्वीरों को देख दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजरायल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देख मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।

दिल्‍ली के रामलीला मैदान में रावण दहन कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कंगना मंगलवार को पहुंची थीं। सर्वेश मेवारा के डायरेक्‍शन में बनी ‘तेजस’ में कंगना भारतीय वायुसेना की अफसर तेजस गिल के रोल में हैं। यह फिल्‍म 27 अक्टूबर 2023 को रिलीज होगी।