केजरीवाल को एक और झटका ईडी ने जारी किया नोटिस

केजरीवाल को एक और झटका ईडी ने जारी किया नोटिस
ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है।

दिल्ली के शराब नीति घोटाले से जुड़े हुए मामले में आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। अब ईडी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुख्या अरविंद केजरीवाल को समन जारी कर 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसी साल अप्रैल में अरविंद केजरीवाल को सी बी आई ने भी तलब किया था। प्रवर्तन निदेशालय ने ये समन ऐसे समय जारी किया है, जब उच्च न्यायालय ने दिल्ली के उपमुखमंत्री मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका को भी खारिज कर दिया। 

इस सब के बीच आम आदमी पार्टी को सबसे बड़ा झटका तब लगा जब सुप्रीम कोर्ट ने ये मान लिया की सभी जांच एजेंसियों ने मनीष सिसोदिया को 338 करोड़ रुपए के लेन देन में दोषी साबित कर दिया है। 

इसी मुद्दे पर मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया है कि 2 नवंबर को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आतिशी ने कहा, ‘केजरीवाल जी को ED ने 2 नवंबर का नोटिस भेजा है। हर जगह से खबर है कि केजरीवाल जी को भी गिरफ्तार किया जाएगा। BJP और PM मोदी आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहते हैं।’

आतिशी ने केंद्र सरकार पर बरसते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को इसलिए गिरफ्तार किया जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे डरते हैं। उन्होंने कहा, ‘केजरीवाल जी ही PM मोदी के जीत के रथ को रोक सकते हैं। MCD के चुनाव में भी बीजेपी ने हर हथकंडा अपनाया लेकिन दिल्ली की जनता ने उन्हें जवाब दे दिया। सभी शीर्ष नेताओं को जेल में डालने का मतलब है कि ये AAP को खत्म करना चाहते हैं। केजरीवाल के बाद अगला नंबर हेमंत सोरेन, तेजस्वी यादव, पिनराई विजयन और एमके स्टालिन का आएगा। जो इनको चुनाव हरा सकते हैं उन्हें ये जेल में डाल देंगे ताकि चुनौती न रहे’ 

दिल्ली सरकार के एक और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि ये आम आदमी पार्टी को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार की साजिश है। इसके लिए केंद्र कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। सरकार किसी भी तरीके से फर्जी केस बनाकर अरविंद केजरीवाल को बंद किया करना चाहती है और आम आदमी पार्टी को खत्म करना चाहती है।

/ Published posts: 70

At The India Saga, we are committed to providing quality, informative, engaging, and thought-provoking content. We cover many topics, including lifestyle, politics, nation, crime, entertainment, and more.